​गुलाबी सूट में गुड़िया बनीं आलिया भट्ट.. लेटेस्ट डिजाइन की कुर्ती देख सब फिदा​

Aug 24, 2024

Avni Bagrola

आलिया और गुलाबी रंग

गुलाबी रंग आलिया भट्ट पर वाकई काफी सूट करता है, इन दिनों आलिया के सारे कुर्ती लुक्स भी खूब वायरल हो रहे हैं। देखें आलिया का लेटेस्ट पिंक सूट लुक।

Credit: Varinder-Chawla

नया लुक

आलिया का ये गुलाबी कुर्ती वाला नया काफी गजब लग रहा है। सिल्क की कुर्ती, प्लाजो पैंट्स और दुपट्टे के कॉम्बिनेशन वाकई कमाल है।

Credit: Varinder-Chawla

बहुत ही प्यारा

पेस्टल पिंक और लैंवडर के टच वाली छोटे वी कट नेक वाली कुर्ती आलिया पर सच में सुंदर लग रही है।

Credit: Varinder-Chawla

सिल्क की कुर्ती

गजब की शाइन वाली ये सिल्क फैब्रिक की कुर्ती तो प्लाजो पैंट्स वैसे भी इन दिनों काफी ट्रेंडिंग हैं।

Credit: Varinder-Chawla

प्यारी एम्ब्रॉयडरी

आलिया की कुर्ती पर खास सफेद थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से फूल बने थे। बैक का गोल गले वाला डिजाइन भी खूब खिला खिला लुक दे रहा था।

Credit: Varinder-Chawla

पैंट्स का स्टाइल

आलिया ने प्लाजो लुक की पैंट्स को कुर्ती के साथ स्टाइल किया था। प्लाजो का झालर लुक भी काफी नया लग रहा है।

Credit: Varinder-Chawla

स्लीव्स का डिजाइन

सिंपल एलिगेंट कुर्ती के साथ की क्रिस क्रॉस स्लीव्स का डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा प्यारा और नया नया लग रहा है।

Credit: Varinder-Chawla

दुपट्टा भी कमाल

आलिया ने सूट संग गहरे गुलाबी रंग का ऑर्गेंजा का दुपट्टा गले से क्लासी लुक में कैरी किया था।

Credit: Varinder-Chawla

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी रिपीट नहीं करते अपने कपड़े, जानिए पुराने कपड़ों का क्या करती है अंबानी फैमिली

ऐसी और स्टोरीज देखें