वाइन लुक में आलिया लगीं चांद का टुकड़ा, विदेशी स्टार्स भी ताड़ने लगे रणबीर की दुल्हनिया

Ritu raj

May 15, 2024

विदेशी स्टार्स संग आलिया

इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात कई विदेशी स्टार्स से भी हुई।

Credit: Instagram

कहानी लाहौर की

इवेंट की तस्वीरें

उन्होंने इवेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Credit: Instagram

आलिया का वाइन लुक

इवेंट के लिए उन्होंने वाइन कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस चुना था।

Credit: Instagram

लेदर पर्स

गुच्ची का लेदर पर्स कैरी कर उन्होंने इस लुक को स्टाइलिश बनाया था।

Credit: Instagram

हाई हील्स

ब्लैक हाई हील्स और पतली सी चोटी के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था।

Credit: Instagram

मेकअप

हैवी मेकअप और मिनिमम ज्वैलरी के साथ आलिया ने इस लुक को निखारा था।

Credit: Instagram

आलिया की हॉटनेस

आलिया की हॉटनेस के आगे सभी विदेशी स्टार्स फीके पड़ गए।

Credit: Instagram

पहली इंडियन एंबेसडर

आलिया भट्ट पहली इंडियन हैं जो गुच्ची की ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर बनी हैं।

Credit: Instagram

मेट गाला में भी जलवा बरकरार

आलिया भट्ट हाल ही में मेट गाला में भी शिरकत की थीं जहां उन्होंने स्टाइल का तड़का लगाया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'बदला लेकर नहीं खुद को बदल कर देखिये..', सूर्य सा चमकाएंगी बीके शिवानी की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें