Aug 2, 2023
आलिया भट्ट की ये शानदार सी डबल शेडेड साड़ी सिंपल और सुंदर लुक के लिए राखी पर बेहतरीन रहेगी।
Credit: Instagram
Credit: Instagram
रॉकी और रानी स्टाइल की ये नियॉन शेड वाली साड़ी प्लीट्स में बहुत ही बवाल लुक देगी।
Credit: Instagram
लाल और नारंगी रंग की ये बांधनी साड़ी तीज त्योहार पर हैवी ब्लाउज के साथ काफी प्यारी लगेगी।
Credit: Instagram
नए स्टाइल की ये क्रश्ड पैटर्न वाली साड़ी भी राखी पर काफी जचेगी, सिल्वर पर्ल वर्क ब्लाउज पर भी ये साड़ी अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
मैटलिक पैटर्न की साड़ी को आलिया ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया जो बेशक ही बहुत गजब लग रहा है।
Credit: Instagram
सफेद रंग की नेट और एम्ब्रॉयडरी पैटर्न की साड़ी को आप कंट्रास्ट के सीक्वेंस ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।
Credit: Instagram
मल्टीकलर टाई एंड डाई स्टाइल वाली साड़ियों का भी इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है। बहनों के लिए ऐसे स्टाइल की साड़ी बेहतरीन रहेगी।
Credit: Instagram
ओपन पल्ला स्टाइल में आलिया ने सिंपल कॉटन की ब्लैक एंड वाइट साड़ी पहनी है। आप इस साड़ी को लूज पल्ला प्लीट्स स्टाइल में ब्लैक सीक्वेंस के ब्लाउज संग जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स