Apr 25, 2024
अवनि बागरोलासास और मां संग संजय लीला भंसाली की हीरामंडी के प्रीमियर में पहुंची आलिया भट्ट का देसी लुक खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
आलिया ने फंक्शन के लिए खास पेस्टल शेड की शॉर्ट कुर्ती और शरारा वाला सूट फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
सफेद-पेस्टल पिंक शेड के एलिगेंट लुक वाली डीप स्वीटहार्ट नेक की कुर्ती में आलिया चांद से कम नहीं लग रही हैं।
Credit: Instagram
आलिया की खास कट स्लीव्स वाली शॉर्ट कुर्ती पर मोतियों का वर्क किया हुआ था, चिकनकारी पैटर्न की ये कुर्ती और घेरदार शरारा का कॉम्बिनेशन वाकई गजब ढा रहा है।
Credit: Instagram
आलिया के डिजाइनर मास्टरपीस सूट की कीमत करीब 1 लाख 32 हजार के आस पास है।
Credit: Instagram
कुर्ती शरारा के साथ आलिया ने पर्ल टैसल का ही ऑर्गेंजा नेट का दुपट्टा प्रिंसेस स्टाइल में कैरी किया था।
Credit: Instagram
शरारा सूट इन दिनों खूब फैशन में हैं, आलिया का ये स्ट्रेट घेरदार डस्टी पिंक शेड का शरारा भी बहुत प्यारा लग रहा है। आलिया के शरारा पर खास सफेद थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई थी।
Credit: Instagram
पर्ल स्लीव्स वाली एलिगेंट कुर्ती का बैक डिजाइन भी बहुत खूब था। स्वीटहार्ट पैटर्न में ही डोरी टैसल वाली बैकलाइन खूब जम रही है।
Credit: Instagram
कुर्ती शरारा संग आलिया ने सफेद डायमंड की लटकन ईयररिंग्स फ्लॉन्ट की थी। न्यूड शाइनी मेकअप, बिंदी और सिंपल खुले बालों में आलिया काफी प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स