मोतियों से लदी कुर्ती पहन चांद बनीं आलिया भट्ट, नए डिजाइन के शरारा ने लूट ली महफिल

Apr 25, 2024

अवनि बागरोला

हीरामंडी का प्रीमियर

सास और मां संग संजय लीला भंसाली की हीरामंडी के प्रीमियर में पहुंची आलिया भट्ट का देसी लुक खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

Best Saree's of India

कुर्ती में किया कमाल

आलिया ने फंक्शन के लिए खास पेस्टल शेड की शॉर्ट कुर्ती और शरारा वाला सूट फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

Salman Khan अतरंगी पैंट

लगीं चांद का टुकड़ा

सफेद-पेस्टल पिंक शेड के एलिगेंट लुक वाली डीप स्वीटहार्ट नेक की कुर्ती में आलिया चांद से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

Operation Lehenga

खास था वर्क

आलिया की खास कट स्लीव्स वाली शॉर्ट कुर्ती पर मोतियों का वर्क किया हुआ था, चिकनकारी पैटर्न की ये कुर्ती और घेरदार शरारा का कॉम्बिनेशन वाकई गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

कल्कि अवतार कब होगा

इतनी है कीमत

आलिया के डिजाइनर मास्टरपीस सूट की कीमत करीब 1 लाख 32 हजार के आस पास है।

Credit: Instagram

प्यारा स्टाइल

कुर्ती शरारा के साथ आलिया ने पर्ल टैसल का ही ऑर्गेंजा नेट का दुपट्टा प्रिंसेस स्टाइल में कैरी किया था।

Credit: Instagram

शरारा लुक

शरारा सूट इन दिनों खूब फैशन में हैं, आलिया का ये स्ट्रेट घेरदार डस्टी पिंक शेड का शरारा भी बहुत प्यारा लग रहा है। आलिया के शरारा पर खास सफेद थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई थी।

Credit: Instagram

बैक डिजाइन

पर्ल स्लीव्स वाली एलिगेंट कुर्ती का बैक डिजाइन भी बहुत खूब था। स्वीटहार्ट पैटर्न में ही डोरी टैसल वाली बैकलाइन खूब जम रही है।

Credit: Instagram

ज्वेलरी डिजाइन

कुर्ती शरारा संग आलिया ने सफेद डायमंड की लटकन ईयररिंग्स फ्लॉन्ट की थी। न्यूड शाइनी मेकअप, बिंदी और सिंपल खुले बालों में आलिया काफी प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाइफ में जरूर मिलेगी सफलता, अपना कर तो देखिए जया किशोरी के ये मूल मंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें