Nov 23, 2023
गुलाबो बन आलिया भट्ट ने बिखेरी अदाएं, स्कर्ट-फ्रॉक छोड़ पहन ड़ाली ये ड्रेस
अवनि बागरोला
आलिया भट्ट की खूबसूरती के साथ उनके कातिल स्टाइल के भी खूब दीवाने हैं।
Credit: Instagram
फैशन के मामले में आलिया अक्सर ही नए स्टाइल के कपड़े पहन अदाएं बिखेरतीं हैं।
Credit: Instagram
नया फैशन ट्रैंड सेट करता आलिया का ये डीप वी नेक वाला जंपसूट ड्रेस कमाल है।
Credit: Instagram
गुलाबो अंदाज वाला सेक्सी मिनी ब्लेजर लुक वाला जंपसूट अपने आप में ही कमाल है।
Credit: Instagram
स्टाइलिश ड्रेस के साथ आलिया की बोहो लुक गोल्डन ज्वेलरी और न्यूड लिप्स खूब जच रहे हैं।
Credit: Instagram
मॉडर्न क्लासी लुक में चेरी कलर लोफर शूज भी ड्रेस संग बढ़िया लग रहे हैं।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट का जंपसूट वाला ये लुक भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
क्यूट लुक वाली ये ड्रेस भी गर्ल्स पर काफी अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
वन शोल्डर स्लिट वाला ये सीक्वेंस जंपसूट नाईट पार्टीज के हिसाब से बेस्ट है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: साड़ी-लहंगा तो छोटी ड्रेस में भी गजब ढाती हैं शाहरुख की लाडली, देखें सुहाना के टॉप लुक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें