दीपिका पर भारी पड़ा आलिया का सूट, पति संग लूट ली पूरी महफिल
अवनि बागरोला
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर
बीती शाम मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर द्वारा इंटरनेशनल ओलंपिक कमीटी का इवेंट हुआ था। मोदी जी के साथ थॉमस बैच और लाल बनारसी सिल्क साड़ी में नीता अंबानी खूब सुंदर लग रही थीं।
Credit: Instagram
कई सितारे शामिल
एनएमएसीसी की सितारों से सजी शाम में आलिया, रणबीर, दीपिका के साथ साथ शाहरुख खान, नीरज चोपड़ा ने भी स्टाइलिश एंट्री मारी थी।
Credit: Instagram
आलिया ने लूटी महफिल
नीला वेलवेट का सूट पहन पति संग आलिया भट्ट ने बहुत शानदार एंट्री मारी थी। रणबीर और आलिया का ट्विनिंग अंदाज फैंस को खूब भाया।
Credit: Instagram
प्लाजो कुर्ती
वेलवेट की नीली कुर्ती और गोल्डन बारीक पर्ल एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला प्लाजो आलिया पर खूब खिल रहा था।
Credit: Instagram
दुपट्टा भी कमाल
एलिगेंट लुक वाले इस सूट के साथ आलिया ने केप स्टाइल में पीछे से नेट ऑर्गेंजा का मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। हालांकि गोल्डन भी इस लुक पर खूब जमता।
Credit: Instagram
ऐसी थी ज्वेलरी
डीप वी नेक कुर्ती के साथ आलिया ने हैवी चांद बालियां और लाल बिंदी वाला लुक क्रिएट किया था। पूरे लुक को उनका स्लीक बन भी काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा था।
Credit: Instagram
दीपिका का बॉसी लुक
एक तरफ आलिया भट्ट देसी तो दीपिका बिल्कुल बॉसी अंदाज में नजर आईं।
Credit: Instagram
ब्लेजर पेन्ट
चेक्स वाले ब्लेजर पेन्ट के साथ दीपिका ने बोट नेक की इनर या शर्ट स्टाइल की थी। हील्स और ब्लैक वाइट हैंडबैग भी कुछ कम नहीं लग रहा था।
Credit: Instagram
स्लीक लुक
बॉसी आउटफिट के साथ डीपी ने साइड पार्टीशन वाला स्लीक बन बनाया था, और गोल्ड डायमंड की ईयररिंग्स के साथ क्लासी घड़ी पहनी थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एकदम नए जैसा चमकेगा बाथरूम का जंग लगा नल, चुटकियों में इस तरह करें साफ