Jul 13, 2024
Avni Bagrolaअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आलिया ने बहुत ही खास चटक गुलाबी रंग की साड़ी फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
बनारसी सिल्क पैटर्न की इस साड़ी में आलिया किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। आलिया की ये साड़ी खास 100 साल पुरानी है।
Credit: Instagram
चटक गुलाबी साड़ी पर खास गोल्डन जरी और पतला गोटे वाली बॉर्डर का वर्क भी किया हुआ है। रीगल लुक साड़ी में आलिया की अदाएं देखते बनती हैं।
Credit: Instagram
जरी वर्क बनारसी सिल्क साड़ी संग आलिया ने बहुत ही ज्यादा ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश पैटर्न का ब्लाउज भी स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
आलिया ने पुरानी ट्रेडिशनल साड़ी के साथ गोल्डन सीक्वेन का ट्यूब ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना था।
Credit: Instagram
देसी लुक की राजसी साड़ी के साथ आलिया का विदेशी तड़के वाला ब्लाउज वाकई कमाल का लग रहा है।
Credit: Instagram
गुलाबी गोल्डन साड़ी संग आलिया ने बहुत ही रॉयल लुक के गहने फ्लॉन्ट किए थे। कंट्रास्ट ज्वेलरी से लुक में चार चांद लग गए।
Credit: Instagram
कुंदन, मीनकारी तो एमरल्ड लदे हुए चोकर हार के साथ आलिया का मांगटीका , झालर चांदबाली और मैचिंग कड़ो का स्टाइल एकदम सुपरहिट लगा।
Credit: Instagram
लुक को कम्पलीट करने के लिए आलिया ने साड़ी संग खास गुलाबी पोटली भी कैरी की थी। ओपन पल्ला साड़ी में आलिया परफेक्ट कपूर बहू लग रही हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स