100 साल पुरानी साड़ी में महारानी बनीं आलिया भट्ट.. ब्लाउज ऐसा कि ताकती रहीं दीपिका-कियारा

Jul 13, 2024

Avni Bagrola

आलिया भट्ट का शाही लुक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आलिया ने बहुत ही खास चटक गुलाबी रंग की साड़ी फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

महारानी लुक

बनारसी सिल्क पैटर्न की इस साड़ी में आलिया किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। आलिया की ये साड़ी खास 100 साल पुरानी है।

Credit: Instagram

बेहतरीन कारीगरी

चटक गुलाबी साड़ी पर खास गोल्डन जरी और पतला गोटे वाली बॉर्डर का वर्क भी किया हुआ है। रीगल लुक साड़ी में आलिया की अदाएं देखते बनती हैं।

Credit: Instagram

नहीं कोई मुकाबला

जरी वर्क बनारसी सिल्क साड़ी संग आलिया ने बहुत ही ज्यादा ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश पैटर्न का ब्लाउज भी स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

नया डिजाइन

आलिया ने पुरानी ट्रेडिशनल साड़ी के साथ गोल्डन सीक्वेन का ट्यूब ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

देसी विदेसी का तड़का

देसी लुक की राजसी साड़ी के साथ आलिया का विदेशी तड़के वाला ब्लाउज वाकई कमाल का लग रहा है।

Credit: Instagram

गहने भी गजब

गुलाबी गोल्डन साड़ी संग आलिया ने बहुत ही रॉयल लुक के गहने फ्लॉन्ट किए थे। कंट्रास्ट ज्वेलरी से लुक में चार चांद लग गए।

Credit: Instagram

लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन

कुंदन, मीनकारी तो एमरल्ड लदे हुए चोकर हार के साथ आलिया का मांगटीका , झालर चांदबाली और मैचिंग कड़ो का स्टाइल एकदम सुपरहिट लगा।

Credit: Instagram

पोटली डिजाइन

लुक को कम्पलीट करने के लिए आलिया ने साड़ी संग खास गुलाबी पोटली भी कैरी की थी। ओपन पल्ला साड़ी में आलिया परफेक्ट कपूर बहू लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Jaya Kishori: जया किशोरी की इन बातों में छिपी है सुखी और सफल जीवन की चाभी, छू लेंगे आसमान

ऐसी और स्टोरीज देखें