May 2, 2023

BY: मेधा चावला

एक लाख मोतियों की ड्रेस में Alia Bhatt दिखीं ब्यूटीफुल, कर गईं चुल​

मेट गाला पहुंची आलिया

आलिया भट्ट हाल ही में मेट गाला पहुंची जहां तमाम विदेशी हस्तियों के बीच उनकी ड्रेस की चर्चा है।

Credit: Instagram

सफेद ब्राइडल गाउन

आलिया भट्ट ने इस मौके पर Chanel का सफेद ब्राइडल गाउन पहना है जिसमें वह बहुत सुंदर दिख रही हैं।

Credit: Instagram

कौन है डिजाइनर

आलिया भट्ट के इस गाउन को डिजाइनर प्रबल गुरंग ने डिजाइन किया है।

Credit: Instagram

मोतियों की लड़ी

आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया है कि इस गाउन में एक लाख मोती लगे हैं।

Credit: Instagram

पूरा लुक

आलिया ने डीप यू नेक वाले इस गाउन को बहुत कम एक्सेसरीज के साथ कैरी किया है।

Credit: Instagram

लुक ने जीता दिल

आलिया भट्ट ने जहां मीडियम साइज ईयर रिंग्स पहने हैं, वहीं हैंड एक्सेसरीज कैरी की हैं। ये तस्वीर उन्होंने फैन्स के लिए टीजर के तौर पर शेयर की थी।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल सिंपल

अपनी प्यारी और खूबसूरत ड्रेस के साथ आलिया ने बालों को सादे तरीके से स्टाइल किया है। बैक में उन्होंने सिंपल एक्सेसरी यूज की है।

Credit: Instagram

मेकअप कैसा

आलिया भट्ट का इस लुक में मेकअप न्यूड और सिंपल है। उन्होंने मैट लुक फॉलो किया है।

Credit: Instagram

मेड इन इंडिया

आलिया भट्ट की ड्रेस की एक खूबी ये है कि उनकी ड्रेस पर लगे पर्ल्स यानी मोती मेड इन इंडिया हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी-कपूर खानदान के बच्चों के नाम हैं काफी यूनिक, क्यूट किड के लिए देखे Latest Baby Name

ऐसी और स्टोरीज देखें