​इतने करोड़ की मालकिन है एक साल की राहा कपूर, आराध्या को मिलेगी इतनी प्रॉपर्टी

Jan 4, 2024

अवनि बागरोला

राहा कपूर

आलिया और रणबीर की लाडली गुड़िया राहा ने पहली झलक में ही सबको अपना दीवाना बना लिया है।

Credit: Instagram

एक साल की राहा

एक साल की राहा अभी से ही बहुत लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।

Credit: Instagram

पापा की परी

पापा की परी राहा के पास अभी से 30 से ज्यादा मंहगे स्नीकर्स और ब्रांडेड कपड़े हैं।

Credit: Instagram

करोड़ों की वारिस

रणबीर आलिया के साथ साथ राहा कपूर खानदान की लग्जरी पुश्तैनी प्रॉपर्टीज की भी वारिस हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार खुद रणबीर की नेट वर्थ 345 करोड़ तो आलिया की नेट वर्थ 500 करोड़ है।

Credit: Instagram

बच्चन पोती

वहीं अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीने में किसी से कम नहीं हैं। आराध्या करोड़ों के बंगले जलसा में रहती हैं और लाखों की फीस देकर धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं।

Credit: Instagram

करोड़ों की मालकिन

12 साल की आराध्या ऐश्वर्या अभिषेक की इकलौती बेटी हैं। जो उन्हें करोड़ों की जायदाद की मालकिन बनाता है।

Credit: Instagram

खुद का घर

खबरों के मुताबिक आराध्या को अमिताभ ने जलसा के पीछे का बंगला गिफ्ट में दिया है। जिसकी कीमत 60 करोड़ के आस पास है।

Credit: Instagram

लग्जरी कार की मालकिन

घर के साथ आराध्या के पास लग्जरी कार भी हैं। एक साल के होने पर आराध्या को पेरेन्ट्स ने लाल रंग की मिनी कूपर कार तो ऑडी A8 गिफ्ट की थी।

Credit: Instagram

ठाठ से रहती हैं

आराध्या बहुत ही लग्जरी लाइफ जीती हैं, अक्सर वे विदेश में छुट्टियां मनाने तो महंगे शौक पूरे करतीं नजर आती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादी के बाद पहली लोहड़ी पर पहनें ये पंजाबी सूट, दिखेंगी एकदम पटोला

ऐसी और स्टोरीज देखें