Jun 15, 2024
Avni Bagrolaआलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बिटिया राहा बेशक ही क्यूटनेस का खजाना है। तीनों का परिवार एक आइडियल परिवार है और तीनों ही एक दूसरे की खुशी का राज हैं।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट मां बनने का बाद अपना ज्यादा से ज्यादा समय राहा संग बिताना चाहती हैं।
Credit: Instagram
आलिया ही नहीं रणबीर के लिए भी राहा ही उनका सब कुछ है, और राहा के लिए ही रणबीर ने अपनी जिंदगी में खास बदलाव किए हैं।
Credit: Instagram
आलिया और राहा अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त एक दूसरे के साथ बड़े ही प्यार से बिताते हैं।
Credit: Instagram
आलिया और रणबीर दोनों सुबह से लेकर शाम तक राहा संग खेलते हैं, पढ़ते हैं। यहां तक की आलिया अभी से हर रोज बिटिया के लिए लेटर्स भी लिखती हैं।
Credit: Instagram
नन्ही राहा संग रणबीर को आराम से बैठकर प्यारी किताबें पढ़ना खूब पसंद है।
Credit: Instagram
रणबीर ही नहीं आलिया भी हर रोज सुबह राहा संग कोई किताब लेकर उन्हें पढ़ाती हैं। फोटो में साफ है कि राहा मां की गोद में कैसे आराम से लेटी हैं।
Credit: Instagram
बच्चों के साथ अपने बिजी शेड्युल में से इस तरह का क्वालिटी टाइम निकालना रिश्ते को मजबूत करने के लिए बेस्ट है। इससे बच्चों की ग्रोथ पर भी अच्छा असर पड़ता है।
Credit: Instagram
बेबी संग वर्किंग मॉम के लिए वक्त बिताना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आलिया का प्यार वाला फॉर्मूला आपके लिए भी काम आ सकता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स