सुबह उठकर राहा के लिए ये काम करती हैं आलिया भट्ट.. कुछ ऐसा होता है मॉर्निंग रूटीन

Jun 15, 2024

Avni Bagrola

क्यूट फैमिली

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बिटिया राहा बेशक ही क्यूटनेस का खजाना है। तीनों का परिवार एक आइडियल परिवार है और तीनों ही एक दूसरे की खुशी का राज हैं।

Credit: Instagram

How to Bond with Dad?

राहा के लिए सब कुछ

आलिया भट्ट मां बनने का बाद अपना ज्यादा से ज्यादा समय राहा संग बिताना चाहती हैं।

Credit: Instagram

Father's Day Shayari

बदली जिंदगी

आलिया ही नहीं रणबीर के लिए भी राहा ही उनका सब कुछ है, और राहा के लिए ही रणबीर ने अपनी जिंदगी में खास बदलाव किए हैं।

Credit: Instagram

साथ बिताते हैं समय

आलिया और राहा अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त एक दूसरे के साथ बड़े ही प्यार से बिताते हैं।

Credit: Instagram

दिन भर करते हैं ये

आलिया और रणबीर दोनों सुबह से लेकर शाम तक राहा संग खेलते हैं, पढ़ते हैं। यहां तक की आलिया अभी से हर रोज बिटिया के लिए लेटर्स भी लिखती हैं।

Credit: Instagram

फेवरेट एक्टिविटी

नन्ही राहा संग रणबीर को आराम से बैठकर प्यारी किताबें पढ़ना खूब पसंद है।

Credit: Instagram

मां बेटी का रूटीन

रणबीर ही नहीं आलिया भी हर रोज सुबह राहा संग कोई किताब लेकर उन्हें पढ़ाती हैं। फोटो में साफ है कि राहा मां की गोद में कैसे आराम से लेटी हैं।

Credit: Instagram

मजबूत होगा रिश्ता

बच्चों के साथ अपने बिजी शेड्युल में से इस तरह का क्वालिटी टाइम निकालना रिश्ते को मजबूत करने के लिए बेस्ट है। इससे बच्चों की ग्रोथ पर भी अच्छा असर पड़ता है।

Credit: Instagram

वर्किंग मॉम

बेबी संग वर्किंग मॉम के लिए वक्त बिताना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आलिया का प्यार वाला फॉर्मूला आपके लिए भी काम आ सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'खुशी तितली जैसी होती है..', जिंदगी की उलझनों को सुलझा देंगी गौर गोपाल दास की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें