9 महीने की हो गई बेटी Raha, आलिया ने बताई आंखें नम कर देने वाली बात
मेधा चावला
आलिया रणबीर की बेटी
राहा बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी है। वह हाल में 9 महीने की हुई है। फैन्स उसके बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं
Credit: Instagram
दिल छूने वाली बात
हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की एक्ट्रेस ने फैन्स के साथ अपनी बेटी को लेकर दिल छूने वाली बात कही है।
Credit: Instagram
आंखें कर देगी नम
आलिया जो बताया है, वो किसी मां को बेहद इमोशनल कर देगा, इस हद तक कि उनकी आंखें तक नम हो सकती हैं।
Credit: Instagram
आलिया ने बताया
हापर्स बाजार को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि जब वह राहा को फीड कराती हैं तो वो अपने छोटे छोटे हाथों से उनके चेहरे को छूती है।
Credit: Instagram
रोमांटिक पल
आलिया ने बताया कि पहले वो उनके चेहरे को ध्यान से देखती है और फिर उनके चेहरे को पकड़ती है। आलिया इस पल को दोनों का रोमांटिक मूमेंट करार देती हैं।
Credit: Instagram
वर्क बेबी मैनेजमेंट
लाइफ में इस बैलेंस को बनाने को लेकर आलिया का कहना है कि जिंदगी में कभी कुछ भी परफेक्ट नहीं होता। वह अपनी बेटी को जितना हो सके - भरपूर प्यार देना चाहती हैं।
Credit: Instagram
इंस्टा पर इंफो
अपनी एक इंस्टा स्टोरी में आलिया ने शेयर किया वह अपनी बेटी को आई लव यू के साथ आई ट्रस्ट यू भी कहती हैं और वह आगे चलकर उसके फैसलों का सम्मान करेंगी।
Credit: Instagram
नई मदर्स को सलाह
आलिया का कहना है कि बेबी को जितना भी टाइम दें कम है। इसलिए आप उसे क्वालिटी टाइम जरूर दें।
Credit: Instagram
धैर्य रखें
आलिया का कहना है कि राहा के होने के बाद वह खुद को मैच्योर महसूस करती हैं। साथ ही उनमें पेशंस भी आ गया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आज भी एल्विश के लिए धड़कता है कीर्ति का दिल, यहां जानें राव साहब-मेहरा का खास कनेक्शन