लाडली राहा को खास नाम से बुलातीं हैं आलिया भट्ट, निकनेम जान आएगी खूंखार जानवर की याद
अवनि बागरोला
लाडली बिटिया राहा के जन्म के बाद से बेशक ही रणबीर और आलिया का रिश्ता भी बहुत मजबूत हुआ है। कपल अपना ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे और बेटी के साथ बिताने की कोशिश करता है।
आलिया-रणबीर दोनों कई बार राहा को 'चीता' कहकर बुलाते हैं। क्योंकि राहा इन दिनों बोलना शुरु कर रही हैं, और वे खास तरह की आवाजे निकालकर बात करने की कोशिश करतीं हैं।
Credit: Instagram
बहुत हैं नाम
चीता ही नहीं आलिया ने खुद भी राहा के लिए बहुत ही प्यारे प्यारे से निकनेम्स रखे हुए हैं। जिन्हें सुन उनकी हैप्पी बेबी गर्ल दस गुना बड़ी स्माइल देती हैं।
Credit: Instagram
मां की लाडली
मम्मी की लाडली राहा को आलिया रारा, राहू तो लॉलीपॉप भी कहकर बुलातीं हैं।
Credit: Instagram
एक साल की हुईं राहा
हाल ही में कपल ने बेटी राहा का पहला बर्थडे मनाया था। पिंक थीम की ड्रीमी बर्थडे पार्टी से जुड़ी हर चीज बहुत खास थी।
Credit: Instagram
शुरु किया चलना
राहा ने इन दिनों हल्का चलना तो आवाजों से बात करना भी शुरु कर दिया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Christmas पर इन 9 बेस्ट गिफ्ट्स से प्रियजनों को करें सरप्राइज