Nov 26, 2022

आलिया भट्ट की बेटी राहा के नाम के हैं इतने मतलब

Medha Chawla

बेटी की बने पैरेंट्स

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर छह नवंबर को बेटी के पैरेंट्स बने हैं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटी के नाम का खुलासा किया है।

Credit: instagram

बेटी का नाम है राहा

आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है।

Credit: instagram

राहा के पांच मतलब

आलिया भट्ट ने इस पोस्ट में बताया है कि राहा नाम के एक नहीं पांच मतलब है।

Credit: instagram

संस्कृत में राहा का मतलब

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया में बताया कि संस्कृत में राहा का मतलब है वंश।

Credit: instagram

​बांग्ला में राहा का मतलब

बांग्ला भाषा में राहा का मतलब होता है आराम या फिर राहत।

Credit: instagram

अरबी भाषा में मतलब

अरबी भाषा में राहा का मतलब है शांति।

Credit: instagram

स्वाहिली में ये है मतलब

अफ्रीका में बोली जाने वाली भाषा स्वाहिली में राहा का मतलब होता है खुशी।

Credit: instagram

ये भी है राहा का मतलब

आलिया भट्ट ने पोस्ट के आखिर में लिखा राहा का मतलब खुशी, आजादी और परम आनंद।

Credit: instagram

अप्रैल में हुई थी शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: 'P' अक्षर से रख सकते हैं अपने बच्चों के नाम, देखें 2022 की ये लिस्ट