Dec 25, 2023
आज क्रिसमस का दिन है। ऐसे में आलिया भट्ट ने भी अपने पति रणबीर कपूर, बेटी राहा और मायकेवालों संग क्रिसमस पार्टी की है।
Credit: instagram
आलिया की मां सोनी राजदान के घर इस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रणबीर आलिया समते पूरा परिवार और दोस्त शामिल हुए।
Credit: instagram
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो लाइम ग्रीन वन शोल्डर फ्रिंज ड्रेस में नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
यूनीक कटआउट पैटर्न में डिजाइन हुई इस ड्रेस की कीमत तकरीबन 2 लाख 17 हजार बताई जा रही है।
Credit: instagram
इस ड्रेस के साथ राहा की मम्मी ने बन हेयरडो और मिनिमन मेकअप कैरी किया। वहीं, एक्ट्रेस का क्यूट हेयरबैंड ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है।
Credit: instagram
इस पार्टी में रणबीर कपूर भी सफेद टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट और बेंज पैंट में काफी हैंडसम नजर आए।
Credit: instagram
आलिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में मियां-बीवी रोमांटिक होते भी नजर आ रहे हैं।
Credit: instagram
रणबीर की बांहों में समाईं आलिया क्यूट लग रही हैं तो पतिदेव भी उन्हें प्यार से हग और किस कर रही हैं।
Credit: instagram
पावर कपल की इस केमिस्ट्री को देख फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। लेकिन कसक इस बात की है कि इस बार भी लोगों को राहा की झलक नहीं देखने को मिली।
Credit: instagram
Thanks For Reading!