​आलिया-करीना को सगे भाई से अजीज हैं ये सितारे, राखी पर लुटाती हैं झोला भर प्यार

Aug 28, 2023

अवनि बागरोला

करीना कपूर

करीना कपूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को अपना भाई मानती हैं। बेबो मनीष को हर साल राखी बांधती हैं।

Credit: Instagram

सलमान खान

सलमान ने लेखिका श्वेता रोहिरा को अपनी बहन माना है। हर साल सलमान भाई का फर्ज निभाने बहन से राखी बंधवाते हैं।

Credit: Instagram

गौरी खान

शाहरुख की पत्नी गौरी हर साल फराह खान के भाई साजिद खान को राखी बांधती हैं।

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण

दीपिका हर साल अपने बॉडीगार्ड जलाल को बड़े ही प्रेम से राखी बांधती हैं।

Credit: Instagram

कैटरीना कैफ

कैटरीना और अर्जुन के बीच भी भाई बहन का रिश्ता है।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट

आलिया हर साल करण जोहर के बेटे यश और बेटी रूही को बड़ी बहन बन राखी बांधती हैं।

Credit: Instagram

करण की बेटी - आलिया

करण जोहर आलिया को अपनी बेटी की तरह ही मानते हैं। इसलिए करण के बच्चों से आलिया का रिश्ता काफी खास है।

Credit: Instagram

अमृता अरोड़ा

मलाइका की बहन अमृता हर साल मल्ला के एक्स पति अरबाज खान को राखी बांधती हैं।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या ने फिल्म जोधा अकबर में सोनू सूद को अपना मुंह बोला भाई बनाया था। और दोनों ने आज तक उस रिश्ते को बरकरार रखा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया की सबसे महंगी जंगली सब्जी, एक एकड़ की खेती में कमाएं 5 लाख रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें