Nov 16, 2023
करण के शो में आलिया-करीना का टशन, ननद भाभी में से किसने उड़ाए ड्रेस पर ज्यादा पैसे
मेधा चावलाकॉफी विद करण सीजन 8 के नए एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट एक साथ नजर आई हैं।
बॉलीवुड की फेमस 'ननद-भाभी' की ये जोड़ी शो में अपने बेस्ट स्टाइल में नजर आईं।
आलिया और करीना के आउटफिट्स की कीमत जान आप भी चौंक जाएंगे।
आलिया भट्ट यूके के ब्रैंड 16आर्लिंगटन के डिजाइनर शिमरी ब्राउन गाउन में दिखीं।
लुक को आलिया ने मैचिंग शिमरी हील्स और न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया।
आलिया भट्ट की इस ड्रेस की कीमत इंडियन करंसी में तकरीबन 1.28 लाख रुपये की है।
करीना कपूर खान ने ब्लैक एंड व्हाइट मोनोक्रोम लुक कैरी किया था
बेबो ने इसके साथ न्यूड लिप्स और स्मोकी आई मेकअप कैरी किया।
ये ग्लैमरस ड्रेस लंदन के ब्रांड सोलेस की है, जिसकी कीमत करीब 74 हजार रुपये है।
Thanks For Reading!
Next: सुब्रत रॉय को सहारा श्री बनाने में पत्नी का था इतना बड़ा रोल,गिरवी रखे गहने,सिखाई अंग्रेजी
Find out More