हरा-पीला छोड़ हर वक्त इस रंग के कपड़े पहनती हैं आलिया, तो बाकियों पर खूब जचता हैं ये रंग

Dec 27, 2024

Avni Bagrola

दीपिका पर काले रंग के कपड़े सबसे ज्यादा जचते हैं।

Credit: Instagram

ब्लैक हमेशा ट्रेंडी रहता है, डीपी अक्सर ब्लैक वेस्टर्न तो देसी आउटफिट्स फ्लॉन्ट करती हैं।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट पर सबसे ज्यादा सफेद रंग ही खिलता है।

Credit: Instagram

आलिया वाला सफेद काफी वायरल हुआ था। इस रंग की साड़ियों तो गजब ही लगती हैं।

Credit: Instagram

अनन्या पर कूल फंकी नियॉन तो ब्लू, ग्रीन रंग एकदम शानदार लगते हैं।

Credit: Instagram

बेशक ही इस रंग में अनन्या का रूप खूब खिलकर आ रहा है।

Credit: Instagram

कैटरीना वाले पिंक का तो बेशक कोई तोड़ नहीं है बॉलीवुड की बार्बी इस रंग में बेस्ट लगती हैं।

Credit: Instagram

गुलाबी रंग की साड़ी तो ड्रेसेज का कैट के पास गजब कलेक्शन है, वहीं ये रंग काफी ट्रेंडी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बे वजह बेवफाओं को याद किया है...युवाओं के दिलों को छू जाएगी Zakir Khan की ये 10 शायरी

ऐसी और स्टोरीज देखें