Jan 13, 2024

रात को सोने से पहले चेहरे पर क्‍या लगाएं? अलाया ने बता ही दिया अपना ग्लोइंग स्किन सीक्रेट

Srishti

हल्दी

हर भारतीय रसोई में हल्दी आसानी से मिल जाता है। सेहत के लिए तो ये अच्छी है ही, त्वचा के लिए भी काफी गुणकारी है।

Credit: instagram

ब्यूटी हैक्स

तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, घरेलू नुस्खों की बात आती है तो भी हल्दी अहम भूमिका निभाती है।

Credit: instagram

अलाया का रूटीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ भी अपने ब्यूटी रूटीन में हल्दी का इस्तेमाल करती हैं।

Credit: instagram

क्लियर स्किन

अलाया की स्किन एकदम ग्लोइंग और क्लियर नजर आती है। इसके लिए वो होममेड हल्दी फेसपैक लगाती हैं।

Credit: instagram

स्टेप 1

इस फेसपैक को बनाने के लिए अलाया सबसे पहले एक कटोरी में दूध, हल्दी और शहद मिलती है।

Credit: instagram

स्टेप 2

इसके बाद अलाया इस तैयार पेस्ट में बेसन मिलाती हैं और कुछ देर बाद चेहरे पर लगाती हैं।

Credit: instagram

करें ट्राई

यह अलाया की स्किन को काफी सूट करता है। आप भी इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं और ग्लोइंग स्किन पर सकते हैं।

Credit: instagram

घरेलू नुस्खे

घरेलू नुस्खों के साइड इफेक्ट्स ना के बराबर होते हैं लेकिन आपकी स्किन सेंसेटिव है तो पैच टेस्ट करें या एक्सपर्ट से सलाह ले लें।

Credit: instagram

अलाया के सीक्रेट्स

अलावा एफ ब्यूटी के अलावा अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस से आप और भी कई बातें सीख सकते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: टीवी-फिल्मों में राम बने ये सितारे, सिखाया जिंदगी में सफल होने का मंत्र

Find out More