Mar 19, 2023
शादी के लिए अलाना पांडे ने बहुत ही एलिगेंट प्रिंसेस लुक वाला वाइट लहंगा और डिजाइनर फुल स्लीव्स की चोली पहनी थी।
Credit: Instagram
अलाना ने अपने बिग डे के लिए खास डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का बनाया हुआ वाइट लहंगा स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
फेरीटेल वाइट वेडिंग के लिए अलाना का ये आयवरी थ्रेडवर्क वाला लहंगा खास हाथों से बुना गया है। फ्लेयर वाले लहंगे में अलाना किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
Credit: Instagram
क्लासी रिच लुक वाले लहंगे के साथ अलाना ने फुल स्लीव्स की हैवी वर्क वाली चोली पहनी थी। जिसपर खास सटल सफेद पर्ल्स, बगल बीड्स और हीरे जड़े हुए थे।
Credit: Instagram
घेर वाले लहंगे के साथ अलाना की डिजाइनर बहुत अट्रैक्टिव लग रही है। मॉर्डन लुक के लिए होने वाली ब्राइड्स ऐसी स्वीटहार्ट नेक और टैसल वाली चोली ट्राई कर सकती हैं।
Credit: iStock
अपनी वाइट ड्रीमी शादी के लिए अलाना ने सफेद रॉयल लहंगे के साथ स्कैलोप्स और पेटल ऐजिंग फिनिश वाली खास क्लासिक मनीष मल्होत्रा की Veil भी कैरी की थी।
Credit: Instagram
आयवरी लहंगे के साथ अलावा ने बहुत ही एलिगेंट लुक वाली ज्वेलरी पहनी थी। वाइट डायमंड का चोकर नेकलेस सेट, लंबी इयररिंग्स और मांगटीका अलाना पर खूब खिल रहे हैं।
Credit: Instagram
डायमंड की ज्वेलरी के साथ अलाना ने पतले चूड़ी स्टाइल के सिल्वर कलीरें पहने थे। अलाना के खास कस्टमाइज्ड कलीरों पर सितारे और तितलियां बनी हुई थी।
Credit: Instagram
विदेशी ब्राइड अलाना ने अपनी वाइट वेडिंग आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप स्टाइल किया था। साथ ही अलाना ने हल्के कर्ल्स वाले खुले बाल रखे थे।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More