आकाश अंबानी ने खोला खानदान की सफलता का राज, जाने कैसे करोड़पति बना अंबानी परिवार

अवनि बागरोला

Dec 30, 2023

बाप-बेटा

मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे अपनी पर्सनल जिंदगी के साथ प्रोफेशनल जिंदगी में भी पिता के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।

Credit: Instagram

Happy New Year Wishes LIVE

बिजनेस टाईकून

पिता के नक्शे कदम पर मुकेश अंबानी का बड़ा बेटा आकाश भी खूब तरक्की कर रहा है। बेशक ही अंबानी खानदान ने अपनी मेहनत और सोच के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।

Credit: Instagram

New Year Religious Wishes

बने करोड़पति

तकनीक, इनोवेशन और फ्यूचर को मद्देनजर रखते हुए अंबानी खानदान ने सफलता की सीढी चढ़ी है। इसी के साथ साथ उनके संस्कार तो सकारात्मक सोच और खुद पर विश्वास करने की शक्ति ने भी बड़ा भूमिका निभाई है।

Credit: Instagram

HOW to Reply on New Year

सफलता का मंत्र

इस देश में लगभग हर कोई अंबानी खानदान सा नाम और पैसा कमाना चाहता है। ऐसे में आकाश अंबानी का सफलता मंत्र जानना आपके भी काम का हो सकता है।

Credit: Instagram

कैसे बने सफल

जिंदगी में सफल बनने के लिए सपना देखने के साथ उसे पूरा करने का जज्बा होना आकाश की नजर में सबसे जरूरी है। और पैशन होने पर ही आप जिंदगी में सफल हो पाएंगे।

Credit: Instagram

हार को स्वीकार करें

साथ ही जिंदगी में सफलता के साथ निराशा का आना भी स्वभाविक है, इसलिए हमेशा हार को स्वीकार करने की शक्ति भी अपने अंदर पैदा करके रखें।

Credit: Instagram

परिवार को न भूले

सफलता के रास्ते में अपने परिवार और बुजुर्गों को न भूले।

Credit: Instagram

सच्चाई का रास्ता

जिंदगी में हमेशा सच्चाई का रास्ता चुने और उसके साथ ही जरूरी है कि, आप खुद को सच बोले और अपनी आज की सच्चाई को स्वीकार करें।

Credit: Instagram

डटे रहें

सफल होने से पहले आप बहुत बार हारेंगे, लेकिन आपको डटे रहना है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां श्रीदेवी के मरने से पहले जान्हवी कपूर ने की थी इतनी बड़ी गलती, आज भी है पछतावा

ऐसी और स्टोरीज देखें