Jan 29, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गेम ने अच्छे-अच्छे टीम की बैंड बजाई है।
Credit: instagram
कुछ दिनों पहले ही अजय जडेजा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी।
Credit: instagram
वायरल हो रही तस्वीर में जडेजा अपने घर के मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अजीब बात ये है कि वहां जूते भी रखे हुए हैं।
Credit: instagram
बता दें कि यह तस्वीर विजयदशमी के पूजा की है, जिसमें जडेजा के हाथ में हथियार है और वो अपने क्रिकेट के सामान की पूजा कर रहे हैं। उनके क्रिकेट के सामान में जूते भी शामिल हैं।
Credit: instagram
दरअसल, जडेजा अपने क्रिकेट के सामान को भी ईश्वर का दर्जा देते हैं और सभी सामान की पूजा करते हैं, जिसमें जूते भी शामिल हैं।
Credit: instagram
जडेजा की ये सोच कई लोगों को तो क्रिकेट के प्रति प्रेम और इज्जत लगती है वहीं कुछ लोगों को मंदिर में रखा जूता खटकता भी है।
Credit: instagram
जडेजा हमेशा से ही जरा हटके रहे हैं। क्रिकेट का ये स्टार, भीड़भाड़ और लाइमलाइट से दूर गोवा के छोटे से गांव में रहना पसंद करता है।
Credit: instagram
क्रिकेट की समझ के मामले में जडेजा की तुलना एमएस धोनी से की जाती है। वहीं, पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा का तो मानना है कि जडेजा भी धोनी की तरह ही गेम प्लान बनाते हैं।
Credit: instagram
5955 इंटरनेशनल रन बना चुके अजय जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में आखिरी मैच खेला था, उसके बाद मैच फिक्सिंग के आरोपों में उन्हें बैन झेलना पड़ा था।
Credit: instagram
Thanks For Reading!