Sep 22, 2023

​​करवा चौथ पर एश्वर्या ने कर दिया नया ट्रेंड सेट, दीपिका भी नहीं रहीं पीछे

अवनि बागरोला

पिंक सूट

करवा चौथ पर सुहागिन आलिया भट्ट जैसा एलिगेंट पिंक पटियाला सूट भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं। गोल्डन सीक्वेंस का दुपट्टा भी इस सूट संग खूब जचेगा।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती सूट

गोटा पत्ती पैटर्न का ये पटियाला सूट भी कुछ कम नहीं है। चौथ पर गर्ल्स इसे मांग टीका के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

साटन सूट

मैचिंग पैटर्न वाले आराध्या और ऐश्वर्या के ये पटियाला सूट भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

बनारसी वेलवेट सूट

शॉर्ट बनारसी पैटर्न की कुर्ती के साथ दीपिका ने बहुत ही रॉयल लुक वाली वेलवेट की पटियाला सलवार स्टाइल की है।

Credit: Instagram

सिल्क सूट

सिल्क के सूट पर गोटा पत्ती वर्क का ये पटियाला सूट भी अपने आप में कमाल का है। आप इसे गोल्डन दुपट्टे पर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बैंगनी सूट

करवा चौथ पर कोई चटक रंग पहनना है, तो सोनम बाजवा जैसा बैंगनी रंग का सूट बेहतरीन है।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी सूट

हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला पटियाला भी करवा चौथ पर खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

पर्ल वर्क सूट

पिंक कलर का ये पर्ल वर्क वाला कट स्लीव्स सूट भी पहले करवा चौथ पर खूब जमेगा।

Credit: Instagram

कढाई वाला सूट

कंट्रास्ट की पटियाला सलवार और कढाई वाली कुर्ती एक दूसरे को जमकर कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादी से पहले लड़कियां खुल्लम खुल्ला पति से पूछें ये सवाल, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने दी सलाह

ऐसी और स्टोरीज देखें