Sep 22, 2023
करवा चौथ पर सुहागिन आलिया भट्ट जैसा एलिगेंट पिंक पटियाला सूट भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं। गोल्डन सीक्वेंस का दुपट्टा भी इस सूट संग खूब जचेगा।
Credit: Instagram
गोटा पत्ती पैटर्न का ये पटियाला सूट भी कुछ कम नहीं है। चौथ पर गर्ल्स इसे मांग टीका के साथ पहन सकती हैं।
मैचिंग पैटर्न वाले आराध्या और ऐश्वर्या के ये पटियाला सूट भी कुछ कम नहीं है।
शॉर्ट बनारसी पैटर्न की कुर्ती के साथ दीपिका ने बहुत ही रॉयल लुक वाली वेलवेट की पटियाला सलवार स्टाइल की है।
सिल्क के सूट पर गोटा पत्ती वर्क का ये पटियाला सूट भी अपने आप में कमाल का है। आप इसे गोल्डन दुपट्टे पर भी पहन सकती हैं।
करवा चौथ पर कोई चटक रंग पहनना है, तो सोनम बाजवा जैसा बैंगनी रंग का सूट बेहतरीन है।
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला पटियाला भी करवा चौथ पर खूब खिलेगा।
पिंक कलर का ये पर्ल वर्क वाला कट स्लीव्स सूट भी पहले करवा चौथ पर खूब जमेगा।
कंट्रास्ट की पटियाला सलवार और कढाई वाली कुर्ती एक दूसरे को जमकर कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स