Sep 9, 2024
Avni Bagrolaबच्चन खानदान की इकलौती बहू ऐश्वर्या राय के स्टाइल का वाकई जवाब नहीं है। अंबानी शादी वाला ऐश्वर्या का ये एमरल्ड कुंदन नेकलेस तो मांग टीका सेट एकदम कमाल है।
Credit: Instagram
बच्चन बहू का ये कुंदन का हार भी खूब वायरल हुआ था। मल्टीकलर ड्रेस के साथ ऐश्वर्या का ये नेकलेस आप भी स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या का ये गोल्ड मीनाकारी वर्क का चोकर रानी हार भी अपने आप में गजब ही हैं।
Credit: Instagram
बच्चन खानदान की बेटी श्वेता का ज्वेलरी कलेक्शन भी गजब है। श्वेता का ये गोल्ड और रूबी वर्क का नेकलेस भी काफी ट्रेंडी है।
Credit: Instagram
श्वेता का ये मैक्सीमल जड़ाऊ हार अंबानी वेडिंग में बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था। चोकर लुक का ये नेकलेस श्वेता के कलेक्शन का मास्टरपीस है।
Credit: Instagram
राजस्थानी स्टाइल का ये गोल्ड रखड़ी चोकर भी बहुत क्लासी और ट्रेडिशनल लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
झालर वाला कुंदन का ये जड़ाऊ हार बहुत ही ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश टाई पैटर्न का ये एमरल्ड नेकलेस तो जया जी के कलेक्शन का मास्टरपीस है।
Credit: Instagram
पर्ल, डायमंड, कुंदन के हैवी झालर वाले नेकलेसेस का जया जी के पास बहुत बेहतरीन कलेक्शन है। वे हर आउटफिट के साथ क्लासी स्टाइल में ज्वेलरी कैरी करती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स