Dec 29, 2023
एक्टिंग से लेकर खूबसूरती तक में बेशक ही ऐश्वर्या राय को कोई मुकाबला नहीं है। 50 साल की उम्र में भी ऐश जवां लगती हैं।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या की एवरग्रीन खूबसूरती का राज उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और डाइट है।
ऐश्वर्या को देसी इंडियन खाना खाना खूब पसंद है।
ऐश्वर्या को खाने में वेज और नॉन वेज दोनों ही खूब पसंद है। जिन्हें वे छोटे छोटे पोर्शन्स में लेना पसंद करती हैं।
ऐश्वर्या को खाने में मैंगलौर की कढ़ी बहुत अच्छी लगती है।
ऐश्वर्या को मछली भी काफी अच्छी लगती है, उनकी डाइट में ग्रिल्ड फिश, फिश कढ़ी आदि भी शामिल होती है।
ऐश्वर्या को उबले हुए चावल अपनी हर मील में खूब अच्छे लगते हैं।
ऐश्वर्या पार्टीज में भी अपनी राइस और सब्जियों वाली डाइट फॉलो करती हैं।
ऐश्वर्या को खाना बनाना भी अच्छा लगता है, वे पराठा और सब्जी खूब चाव से बनाती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स