Dec 16, 2023

जलसा छोड़ आराध्या संग इस घर में रह रही हैं ऐश्वर्या, ऐसा हुआ ससुराल वालों से रिश्ता

अवनि बागरोला

अभिषेक और ऐश्वर्या

अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता बेशक ही इन दिनों खूब सुर्खियां पकड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चन बहू-बेटे का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है।

Credit: Instagram/India-Today

बच्चन परिवार

न केवल अभिषेक और ऐश्वर्या बल्कि खबरों के मुताबिक इन दिनों बच्चन परिवार से भी बहू का रिश्ता कुछ ठीक नहीं है।

Credit: Instagram/India-Today

ससुर-बहू

हालांकि अमिताभ ने हमेशा ने बहू ऐश्वर्या को बेटी समान प्यार किया है। ससुर और बहू का रिश्ता शुरुआत से ही काफी प्यारा रहा है।

Credit: Instagram/India-Today

घर में हुआ बंटवारा?

ससुराल वालों संग रिश्ते के साथ बहू ऐश्वर्या के ससुराल छोड़ने की खबर भी चर्चा में है। ऐश्वर्या और आराध्या शान से जलसा हाउस में पूरे परिवार संग खुशी खुशी रहते हैं।

Credit: Instagram/India-Today

अलग रहती हैं बहू

खबर है कि, इन दिनों ऐश्वर्या पति और बच्ची के साथ जलसा के दूसरे हिस्से में रहती हैं। ऐश्वर्या का अलग बंगला है, जो जलसा के साथ अंदर से जुड़े हुआ है।

Credit: Instagram/India-Today

आलीशान घर

बेशक ही बच्चन खानदान का घर किसी महल से कम नहीं है। घर के राजसी इंटीरियर से लेकर फर्निचर स्टाइल कमाल है।

Credit: Instagram/India-Today

रिश्ते में आईं खटास?

उम्मीद है कि ऐश्वर्या और अमिताभ के बीच का रिश्ता अभी भी खूब प्यारा है। हालिया इवेंट में अमित जी बहू, बेटे, पोती और समधन संग अच्छे से बात करते नजर आए।

Credit: Instagram/India-Today

सास संग रिश्ता

सास जया संग ऐश्वर्या का रिश्ता हमेशा प्यार और तकरार का रहा है।

Credit: Instagram/India-Today

सब करते हैं प्यार

फोटोज में साफ है कि, बच्चन बहू मायके और ससुराल वालों संग कैसे रहती हैं।

Credit: Instagram/India-Today

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतने सादे सूट पहन IAS की कुर्सी पर बैठती हैं सृष्टि देशमुख, साड़ी में लगती हैं ग्रेसफुल

ऐसी और स्टोरीज देखें