Aug 10, 2024
Avni Bagrolaखूबसूरती, स्टाइल, कातिल नैन नक्श के मामले तक में बच्चन खानदान की लाडली पोती आराध्या मां ऐश्वर्या को भी कांटे की टक्कर देती हैं।
Credit: Instagram
बचपन से ही ऐश्वर्या आराध्या संग ट्विनिंग करने की गजब शौकीन रही हैं। वाकई दोनों पर जैसी मां वैसी बेटी की कहावत जचती है।
Credit: Instagram
इस अनारकली सूट में ऐश्वर्या और आराधअया का स्टाइल एक सा ही है।
Credit: Instagram
कान्स के लिए ऐश्वर्या और आराध्या हमेशा साथ जाती हैं, ऐसे में उनकी ये सेम गाउन ड्रेसेज भी वायरल हुई थी।
Credit: Instagram
दोनों का ब्लैक एयरपोर्ट लुक भी सेम था।
Credit: Instagram
पीले रंग के गाउन ड्रेसेज में दोनों ही गुड़िया लग रही हैं।
Credit: Instagram
अनारकली गाउन सूट संग मैचिंग लहरिया दुपट्टा के साथ दोनों का अंबानी वेडिंग वाला लुक भी गजब था।
Credit: Instagram
हैवी जरी वर्क वाला ऐश्वर्या और आराध्या का ये लाल लहंगा लुक भी खूब वायरल हुआ था।
Credit: Instagram
बिल्कुल ही एक से लुक वाले ये पटियाला सूट में दोनों एक दूसरे की डिट्टो कॉपी लग रही हैं। ऐसा करके ऐश आराध्या को बिल्कुल खुद सा बनाना चाहती हैं, बहुत कम ही आराध्या का स्टाइल चेंज होता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स