​आराध्या को अपने पल्लू से बांधकर रखती हैं ऐश्वर्या, बचपन से दोनों मां-बेटी का ऐसा है स्टाइल

Aug 10, 2024

Avni Bagrola

ऐश्वर्या की बेटी

खूबसूरती, स्टाइल, कातिल नैन नक्श के मामले तक में बच्चन खानदान की लाडली पोती आराध्या मां ऐश्वर्या को भी कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

IRCTC OOTY PACKAGE

पहनती हैं एक से कपड़े

बचपन से ही ऐश्वर्या आराध्या संग ट्विनिंग करने की गजब शौकीन रही हैं। वाकई दोनों पर जैसी मां वैसी बेटी की कहावत जचती है।

Credit: Instagram

How to Look slim in Saree

अनारकली में सेम

इस अनारकली सूट में ऐश्वर्या और आराधअया का स्टाइल एक सा ही है।

Credit: Instagram

गाउन ड्रेसेज

कान्स के लिए ऐश्वर्या और आराध्या हमेशा साथ जाती हैं, ऐसे में उनकी ये सेम गाउन ड्रेसेज भी वायरल हुई थी।

Credit: Instagram

कूल लुक

दोनों का ब्लैक एयरपोर्ट लुक भी सेम था।

Credit: Instagram

दो गुड़िया

पीले रंग के गाउन ड्रेसेज में दोनों ही गुड़िया लग रही हैं।

Credit: Instagram

अंबानी शादी में जलवा

अनारकली गाउन सूट संग मैचिंग लहरिया दुपट्टा के साथ दोनों का अंबानी वेडिंग वाला लुक भी गजब था।

Credit: Instagram

लाल लहंगे में सेम

हैवी जरी वर्क वाला ऐश्वर्या और आराध्या का ये लाल लहंगा लुक भी खूब वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

पटियाला क्वीन्स

बिल्कुल ही एक से लुक वाले ये पटियाला सूट में दोनों एक दूसरे की डिट्टो कॉपी लग रही हैं। ऐसा करके ऐश आराध्या को बिल्कुल खुद सा बनाना चाहती हैं, बहुत कम ही आराध्या का स्टाइल चेंज होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांद जैसे चेहरे की शोभा बढ़ाते हैं ऐसे Diamond Earrings, देखें हीरे की झुमकी के 10 डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें