Nov 16, 2023

​लाडली बिटिया को ऐसी जिंदगी जीना सिखा रहीं ऐश्वर्या, आराध्या सी बच्ची को आप भी दें ज्ञान

अवनि बागरोला

शानदार लाइफस्टाइल के साथ अपनी सादगी और संस्कार के लिए बच्चन बहू ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं।

Credit: Twitter

Happy Chhath Wishes

बिटिया आराध्या के जन्म के बाद से ही ऐश्वर्या ने खुद को मां के किरदार में बखूबी ढाल लिया है।

Credit: Twitter

Chhath Puja Vidhi

बेशक ही ऐश्वर्या को बेटी आराध्या से खूब मोह है, इसी स्नेह और प्रेम से ऐश्वर्या ने बिटिया की शानदार परवरिश करी है।

Credit: Twitter

Chhath Puja Shayari

सिखाई खास बातें

ऐश्वर्या बचपन से ही आराध्या को बच्चन परिवार का नाम रोशन करने की सीख देती आईं हैं।

Credit: Twitter

मजबूत हैं आराध्या

समझदार होने के साथ साथ आराध्या काफी मजबूत किरदार वाली लड़की हैं। जिन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं।

Credit: Twitter

सादा जीवन

बचपन से लेकर आज तक आराध्या ने खुद को मीडिया के सामने भी खूब साधारण और नेचुरल अंदाज में प्रेजेंट किया है। आपको भी अपने बच्चों को ये बात सिखानी चाहिए।

Credit: Twitter

हर चीज का समय होता है

बच्चों को अच्छे किरदार के साथ शानदार परवरिश देने के लिए, उन्हें ऐश्वर्या जैसे जरूर ये बात समझाएं कि हर चीज का एक समय होता है और आपको सारी चीजे एक साथ अपनी मेहनत से आगे लेकर जानी है।

Credit: Twitter

सबकी सुनो

कई इंटरव्यूज में अभी-ऐश ने बताया है कि, आराध्या सबकी बातें बहुत ध्यान और इज्जत से सुनती हैं और अपना हर फैसला सोच समझकर लेतीं हैं।

Credit: Twitter

मौका दें

अपने बच्चों को भी आराध्या सा कॉन्फिडेंट बनाना है, तो उन्हें खुद को एक्सप्लोर करने का, अपने आप को प्रेजेंट करने का मौका जरूर दें।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करण के शो में आलिया-करीना का टशन, ननद भाभी में से किसने उड़ाए ड्रेस पर ज्यादा पैसे

ऐसी और स्टोरीज देखें