लाडली आराध्या को ऐसे कपड़े पहनाकर बड़ी-बड़ी पार्टियों में ले जाती हैं ऐश्वर्या, See Pics

Apr 1, 2024

अवनि बागरोला

जैसी मां वैसी बेटी

हाइट हेल्थ से लेकर नैन-नक्श के मामले में भी आराध्या बिल्कुल मां ऐश्वर्या जैसी दिखने लगीं हैं। शॉर्ट कुर्ती और बैगी पेन्ट्स के साथ देसी जूतियों में आराध्या कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

Fitkari Ke fayde

देसी गर्ल

ऐश्वर्या अपनी 13 साल की लाडली बिटिया को अक्सर ही सूट तो लहंगे पहनाती हैं। बेशक ही आराध्या पर देसी गर्ल वाला अवतार काफी सूट करता है।

Credit: Instagram

Irctc Dubai Package

सूट में प्यारी

मांडला डिजाइन वाले अनारकली सूट में आराध्या बच्चन बेहद प्यारी लग रही हैं। ईद पर पहनने के लिए ऐसा सूट बढ़िया रहेगा।

Credit: Instagram

पंजाबी कुडी

मां संग पीले पटियाला सूट में ट्विनिंग करतीं आराध्या खूब जच रही हैं। ऐसी कुर्ती संग आप कंट्रास्ट की सलवार भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बार्बी लुक

गुलाबी रंग के लहंगा गाउन में आराध्या बार्बी से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस कुर्ती

गुलाबी पीच शेड की सीक्वेंस अनारकली कुर्ती में भी आराध्या काफी सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती लहंगा

नारंगी और गुलाबी रंग के गोटा पत्ती लहंगे में भी आराध्या खूब जम रही हैं।

Credit: Instagram

पौन्चू और प्लाजो

इंडो वेस्टर्न स्टाइल का ये पौन्चू और प्लाजो का डिजाइन भी काफी खिल रहा है।

Credit: Instagram

सफेद लहंगा

मां ऐश्वर्या को कांटे टक्कर देती ये छोटी आराध्या बहुत अच्छी लग रही हैं। अपनी बच्ची को भी आप ऐसे स्टाइल कर सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जीवन में आगे बढ़ने का हौंसला देंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के ये बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स

ऐसी और स्टोरीज देखें