Mar 4, 2024
अवनि बागरोलाअनंत और राधिका के प्री वेडिंग के लिए ऐश्वर्या भी बिटिया आराध्या संग गजब देसी अंदाज में पहुंची थीं।
Credit: Instagram
प्री वेडिंग के लिए जहां ऐश्वर्या ने सफेद रंग का गाउन सूट पहना था, वहीं आराध्या पेस्टल पिंक शेड के घेरदार गाउन में मां की कॉपी लग रही थीं।
Credit: Instagram
चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी तो मोतियों के वर्क वाले खास डिजाइनर गाउन में अमिताभ बच्चन की पोती किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं।
Credit: Instagram
12 साल की आराध्या बेशक ही इस ड्रेस में मां को ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर दे रही हैं।
Credit: Instagram
गाउन ड्रेस के साथ आराध्या ने स्टाइलिश अंदाज में दुपट्टा ड्रेप किया है। कपड़ों के साथ आराध्या का फर वाला बैग और सिंपल डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स भी खूब जच रहे हैं।
Credit: Instagram
बेशक ही वेस्टर्न के साथ आराध्या पर देसी अंदाज वाले कपड़े खूब जचते हैं।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या की डिट्टो कॉपी लगती पटियाला सूट में आराध्या खूब जम रही हैं।
Credit: Instagram
मां जैसे ही अनारकली सूट में आराध्या काफी प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
हर तरह के सूट डिजाइन्स में आराध्या कमाल लगती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स