अंबानियों की शादी में ऐसे नाची अमिताभ की पोती, आराध्या का देसी लुक देख कहेंगे मां की कॉपी

Mar 4, 2024

अवनि बागरोला

बच्चन परिवार

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग के लिए ऐश्वर्या भी बिटिया आराध्या संग गजब देसी अंदाज में पहुंची थीं।

Credit: Instagram

Chota Kailash

सुंदर दिखीं आराध्या

प्री वेडिंग के लिए जहां ऐश्वर्या ने सफेद रंग का गाउन सूट पहना था, वहीं आराध्या पेस्टल पिंक शेड के घेरदार गाउन में मां की कॉपी लग रही थीं।

Credit: Instagram

Chandra Grahan On Holi

खास डिजाइन

चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी तो मोतियों के वर्क वाले खास डिजाइनर गाउन में अमिताभ बच्चन की पोती किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

8 March Ko Kya Hai

मां को टक्कर

12 साल की आराध्या बेशक ही इस ड्रेस में मां को ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

दुपट्टा ड्रेप

गाउन ड्रेस के साथ आराध्या ने स्टाइलिश अंदाज में दुपट्टा ड्रेप किया है। कपड़ों के साथ आराध्या का फर वाला बैग और सिंपल डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स भी खूब जच रहे हैं।

Credit: Instagram

देसी अंदाज

बेशक ही वेस्टर्न के साथ आराध्या पर देसी अंदाज वाले कपड़े खूब जचते हैं।

Credit: Instagram

सूट लुक

ऐश्वर्या की डिट्टो कॉपी लगती पटियाला सूट में आराध्या खूब जम रही हैं।

Credit: Instagram

अनारकली अंदाज

मां जैसे ही अनारकली सूट में आराध्या काफी प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

सूट में लगती हैं बेस्ट

हर तरह के सूट डिजाइन्स में आराध्या कमाल लगती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बड़े घर की बहुएं साड़ी संग लगातीं हैं ऐसी नेल पॉलिश, पड़ोसन को जलाने के लिए करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें