Nov 20, 2023

​​पोती आराध्या को इस नाम से बुलातीं हैं जया बच्चन, दादी के दुलार के आगे ऐश्वर्या भी फेल

अवनि बागरोला

दादा-दादी का प्यार

अमिताभ और जया बच्चन बेशक ही पोती आराध्या से खूब लगाव और प्यार रखते हैं।

Credit: Instagram

दादी-पोती

जया जी अक्सर इंटरव्यूज में आराध्या की तारीफ करती दिखतीं हैं। दादी संग लाडली आराध्या खूब प्यार जताती हैं।

Credit: Instagram

नहीं बुलातीं आराध्या

एक इंटरव्यू में खुलासा हुआ कि, जया बच्चन आराध्या को उनके नाम से बुलाना पसंद नहीं करतीं हैं।

Credit: Instagram

रखा खास नाम

पोती आराध्या को जया जी स्ट्रॉबेरी के नाम से बुलातीं हैं।

Credit: Instagram

की तारीफ

जया जी ने इंटरव्यू में आराध्या की खूबसूरती के पुल भी बांधे थे कि वे कितनी प्यारी हैं।

Credit: Instagram

हाइट पर कहा

आराध्या की हाइट 12 साल की उम्र में बहुत लंबी है। जिसपर दादी ने तारीफ करते हुए कहा कि, वे मम्मी पापा की तरह सुंदर और लंबी हैं।

Credit: Instagram

गुड न्यूज

दादी बनने पर दोनों अमिताभ और जया जी बहुत खुश हुए थे। और उन्होंने ही सबको पोती के होने की गुड न्यूज धूम धाम से दी थी।

Credit: Instagram

दादा संग रिश्ता

आराध्या का दादा संग खूब मस्ती, मजाक और प्रेम का रिश्ता है। वे उन्हें दादाजी कहती हैं, और साथ अच्छा समय बितातीं हैं।

Credit: Instagram

बहू के लिए ये कहा

सास जया ने बहू ऐश्वर्या के लिए कहा था कि वे अच्छी मां हैं और बेटी के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बृज रज उत्सव में ठाठ से पधारेंगे मोदी जी, खास आयोजन जीतेगा सबका दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें