May 17, 2024
अवनि बागरोलाहमेशा की तरह इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में देसी ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय की अदाएं तो फैशन खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Credit: Instagram
कान्स 2024 के रेड कार्पेट के लिए ऐश्वर्या ने खास ब्लैक, गोल्ड तो ऑफ वाइट शेड का ट्यूब गाउन पहना था।
Credit: Instagram
हल्के बैगी लुक वाले फिश कट गाउन के साथ कॉर्सेट लुक का नेक काफी जम रहा है। कान्स के लिए ऐश्वर्या ने डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक का गाउन फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या के ब्लैक गाउन की ट्रेन पर खास गोल्डन रंग के फूलों का डिजाइन बना हुआ था। बेशक फैशन के साथ खेलने में ऐश्वर्या कभी पीछे नहीं रहती हैं।
Credit: Instagram
गोल्डन रंग के ये 3d फूल बहुत हद तक चॉकलेट के रैपर या फॉइल जैसे लग रहे थे। हालांकि रफल पैटर्न फ्लोई गाउन के साथ ऐसा लुक अतरंगी नहीं लग रहा था।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या के गाउन का फ्रंट लुक भी काफी गजब था। कॉर्सेट ट्यूब लुक वाली नेक के साथ गोल्ड प्लेट्स वाला ये स्टेटमेंट पीस ड्रेस में चार चांद लगा रहा है।
Credit: Instagram
बार्बी लुक वाले गोल्ड-ब्लैक गाउन के साथ ऐश्वर्या ने कंट्रास्ट ऑफ वाइट शेड की बैलून स्लीव्स काफी खूबसूरती से फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
काला गाउन, गोल्डन ट्रेल और केप लुक बैलून स्लीव्स के साथ ऐश्वर्या के खुले बाल काफी जमा ठमा लुक दे रहे हैं।
Credit: Instagram
गाउन के साथ ऐश्वर्या ने गोल्डन हाफ हूप ईयररिंग्स पहनी थी। जिसके साथ सिंपल एलिगेंट न्यूड लिप्स्टिक तो प्यारा आई मेकअप खूब जम रहा था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स