Jul 18, 2024

​एयर होस्टेस को मिलती हैं क्या-क्या सुविधाएं, अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप​

Suneet Singh

एयर होस्टेस

एयर होस्टेस बनने का सपना तमाम लड़कियां देखती हैं। दरअसल इस नौकरी में देश दुनिया घूमने का मौका भी मिलता है।

Credit: facebook

मोटी औरतें थी सुल्तान की कमजोरी

​एयर होस्टेस की सैलरी​

​बात एयर होस्टेस की सैलरी की करें तो शुरुआती तौर पर 35 हजार रुपये के करीब मिलते हैं। अनुभव के साथ तनख्वाह भी बढ़ती है।

Credit: facebook

सैलरी से इतर एयर होस्टेसेज को तमाम सुविधाएं मिलती है।

Credit: facebook

अलग से अलाउंस

एयर होस्टेस को जिस शहर में रोका जाता है वहां घूमने और शॉपिंग करने के लिए अलग से अलाउंस मिलता है।

Credit: facebook

एयर होस्टेस को हमेशा पांच सितारा होटलों में ही ठहराया जाता है।

Credit: facebook

होटल में ठहरने के दौरान खाने-पीने का खर्चा भी कंपनी वहन करती है।

Credit: facebook

घर से एयरपोर्ट आने-जाने के लिए कंपनी की तरफ से कैब की सुविधा भी मिलती है।

Credit: facebook

खास डिस्काउंट

एयर होस्टेस को खुद तो एयरलाइंस की टिकटों पर डिस्काउंट मिलता ही है, उनके परिवार को भी अच्छी खासी छूट मिलती है।

Credit: facebook

नौकरी के जौरान उन्हें सिक लीव, पेड़ लीव और वेकेशन ट्रिप की भी सुविधा मिलती है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सावन के श्रृंगार संग खूब जचेंगी ये लिपस्टिक.. सुहागिन ट्राई करें सोना का कलेक्शन

Find out More