Nov 3, 2024
चावल हम हिंदुस्तानियों के भोजन का जरूरी हिस्सा है। हमारे देश में चावल की खपत भी खूब होती है।
Credit: facebook
Credit: facebook
झारखंड के कुछ आदिवासी समुदाय एक खास किस्म का चावल खाते हैं। यह चावल उन्हें ताकत देता है।
Credit: facebook
ये आदिवासी दशकों से पारंपरिक तरीके से यह चावल उगा और खा रहे हैं। इस चावल का नाम है घोड़ा चावल।
Credit: facebook
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के आदिवासियों का कहना है कि इस चावल से इतनी ताकत मिलती है कि बीमार भी घोड़े की चाल चलने लगते हैं।
Credit: facebook
Credit: facebook
इस चावल का माड़ भी किसी टॉनिक से कम नहीं है। यह पौष्टिकता में अच्छे से अच्छे सूप को भी फेल कर देता है।
Credit: facebook
झारखंड के आदिवास घोड़ा चावल के माड़ में लेमन ग्रास, काली मिर्च, काला नमक और थोड़ा लाल मिर्च डालकर पीते हैं।
Credit: facebook
सर्दियों में तो घोड़ा चावल का माड़ किसी रामबाण की तरह है। यह शरीर में इतनी गर्मी भर देता है कि बीमारियां दूर ही रहती हैं।
Credit: facebook
Thanks For Reading!