May 16, 2024
अवनि बागरोलासंजय लीला भंसाली की हीरामंडी ने बेशक ही चारों ओर तहलका मचा दिया है। वेब सीरीज में खासतौर से बिब्बोजान का रोल खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Credit: Instagram
अदिति राव हैदरी द्वारा किए गए इस रोल में खूबसूरती, नजाकत की कोई कमी नहीं है। यही वजह है कि बिब्बोजान का किरदार इतना वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
अदिति की एक्टिंग के साथ वेब सीरीज में उनकी कमर ने भी कमाल कर दिया है। गाने सैय्या हटो जाओ में अदिति ने बखूबी कमर मटकाते हुए एक वायरल वॉक दी है।
Credit: Instagram
गाने में अदिति ने बहुत ही नाज-नखरों के साथ गजगामिनी चाल चली है। कामसूत्र में हथिनी या गज को सबसे उत्कृष्ट स्त्री माना जाता है, कामसूत्र में ही हथिनी की चाल को भी अत्यंत कामुक माना गया है।
Credit: Instagram
कमर को बेहद कामुक अंदाज में मटकाती हुई इस चाल का जिक्र महाभारत में भी किया गया है।
Credit: Instagram
अदिति की इस वायरल वॉक ने सबसे अपना दीवाना बना लिया है, सालों पुरानी इस चाल को नृत्य का बड़ा हिस्सा माना जाता है।
Credit: Instagram
बॉलीवुड में पहले भी इस तरह की चाल का उपयोग किया गया है।
Credit: Instagram
फिल्म मुगल ए आजम के एक गाने में बॉलीवुड ही दिग्गज अदाकारा मधुबाला ने भी ऐसी चाल चल सबसो दीवाना बनाया था।
Credit: Instagram
माधुरी दीक्षित ने भी ये गठरी ताज की तरह में ऐसी वायरल वॉक दी थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स