Nov 5, 2023
पीली साड़ी में अभिरा का हुस्न खूब खिल रहा है, आप इस साड़ी संग कंट्रास्ट का ब्लाउज फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
जरी बॉर्डर वाले पेस्टल पिंक लहंगे में समृद्धि खूब जच रही हैं। आप भी ऐसे लहंगे के साथ शादी पार्टी में ग्रीन डायमंड वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं।
गोल्डन रंग का ये लहंगा और पतले स्ट्रैप वाली सीक्वेंस चोली भी समृद्धि पर काफी सूट कर रही है। दिवाली पर आप इसे मांग टीका संग पहन सकते हैं।
लाइलैक कलर की ये साटन शाइन की साड़ी को समृद्धि ने पतली प्लीट्स संग ड्रेप किया है। आप भी इसे कंट्रास्ट वेलवेट के क्लासिक ब्लाउज पर पहन सकती हैं।
सिंपल और सुंदर लुक वाली अभिरा की ये साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है।
पिंक रंग की ये बनारसी साड़ी भी समृद्धि पर काफी जम रही है। तीज त्योहार पर इसे आप ओपन पल्ला स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं।
पीले रंग का ये लहरिया लहंगा और कंट्रास्ट का बनारसी सिल्क दुपट्टा समृद्धि के हुस्न में चार चांद लगा रहा है।
बैंगनी रंग का ये जरी टिशू सिल्क वाले लहंगे को समृद्धि ने बोट नेक के फुल स्लीव्स ब्लाउज पर पहना है।
सफेद और पीला नेट वाला वर्क लहंगा काफी प्यारा लग रहा है। आप भी इसे शानदार स्टाइल के दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल में पहन सकती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स