आराध्या संग जवानी का शौक ऐसे पूरा करतीं हैं मम्मी ऐश्वर्या, गजब है मां-बेटी की जोड़ी
अवनि बागरोला
मां-बेटी की जोड़ी
ऐश्वर्या और बिटिया आराध्या की जोड़ी बेशक ही खूब अनोखी है। अक्सर ही ऐश बेटी के साथ स्टाइलिश अंदाज में लटके-झटके मारतीं नजर आती हैं, दोनों बेशक ही बेस्ट फ्रेंड्स हैं।
Credit: Instagram
फैशन का जलवा
बेशक ही हर मां की तरह ऐश्वर्या का भी बेटी संग ट्विनिंग करने का सपना रहा ही होगा। और अक्सर ही ऐश-आराध्या एक से कपड़ें में फैशन गोल्स सेट करते हैं।
Credit: Instagram
ट्विनिंग का शौक
बिटिया आराध्या के साथ वाला ऐश्वर्या का ये रेड सिल्वर सीक्वेंस का गाउन बहुत ही कमाल का लग रहा है।
Credit: Instagram
वाइट ब्यूटीज
सफेद सूट वाला मां-बेटी का ये ट्विनिंग लुक भी कुछ कम नहीं लग रहा है।
Credit: Instagram
लाल सूट
एक फंक्शन के लिए आराध्या और ऐश्वर्या ने बिल्कुल एक सा लाल गाउन सूट और दुपट्टा फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
गाउन लुक
पीच शेड के गाउन में दोनों मां-बेटी गजब प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
अनारकली सूट
अनारकली सूट वाली ट्विनिंग में भी मां-बेटी की जोड़ी बेहतरीन लग रही है।
Credit: Instagram
ब्लैक ड्रेस
हाल ही में आर्चीज की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या आराध्या ने ब्लेजर पैटर्न के बिल्कुल एक सी सीक्वेंस बीड्स एम्ब्रॉयडरी वाली ड्रेसेज पहनी थी।
Credit: Instagram
पटियाला क्वीन्स
12 साल की आराध्या का मम्मी ऐश्वर्या जैसा पटियाला कुड़ी वाला लुक खूब खिल रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: देश और समाज को लेकर यूपी के CM Yogi Adityanath के विचार