Feb 4, 2024

आराध्या से भी अमीर हैं ये बॉलीवुड बेबीज, राहा और मालती के पास अभी से हैं इतने कपड़े-जूते

अवनि बागरोला

आलिया रणबीर की बेटी

रणबीर और आलिया की प्यारी बिटिया राहा एक साल की उम्र में ही बहुत लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।

Credit: Instagram

महंगे शौक

राहा कपूर के पास एक साल की उम्र में ही खूब सारे महंगे कपड़े तो 30 से ज्यादा स्नीकर्स जूते हैं।

Credit: Instagram

करोड़ों की मालकिन

आलिया और रणबीर दोनों के पास ही बहुत प्रॉपर्टी है, और बेशक ही जो उनका है बिटिया राहा के लिए ही है।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या की लाडली

ऐश्वर्या की लाडली बिटिया आराध्या बच्चन भी 12 साल की उम्र में करोड़ों की वारिस हैं। उनकी लाइफस्टाइल भी गजब लग्जरी वाली है।

Credit: Instagram

बच्चन पोती

अभिषेक-ऐश्वर्या की इकलौती बेटी आराध्या के नाम अमिताभ बच्चन ने करीब 60 करोड़ का एक घर भी कर रखा है।

Credit: Instagram

महंगी कार तो कपड़े

घर के साथ आराध्या के पास खुद की मिनी कूपर कार तो ऑडी भी है। वहीं आराध्या अक्सर ही महंगे डिजाइनर कपड़े पहनती हैं।

Credit: Instagram

प्रियंका की बेटी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की इकलौती बेटी मालती मैरी 2 साल की उम्र में भी मां से ज्यादा स्टाइलिश हैं।

Credit: Instagram

ठाठ वाली जिंदगी

प्रियंका और निक की नेटवर्थ करीब 120 मिलियन डॉलर के आस पास होगी, जो मालती को अभी से करोड़ों का वारिस बनाता है।

Credit: Instagram

स्नीकर हेड

पापा निक की तरह ही मालती के पास भी बहुत सारे महंगे स्नीकर्स हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Rose Day 2024 पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए गुलाब के साथ भेजें येखासतोहफे

ऐसी और स्टोरीज देखें