Jan 3, 2024
अवनि बागरोलाआमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा जल्दी ही बॉयफ्रेंड नुपुर संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इरा और नुपुर की भी आमिर जैसे लव मैरीज है।
Credit: TOI
16 साल की शादी के बाद साल 2002 में आमिर और रीना ने तलाक ले लिया था। हालांकि आज भी बच्चों की खातिर दोनों का रिश्ता बहुत प्यारा है।
Credit: TOI
आमिर और रीना ने साल 1986 में गुपचुप परिवार से छिपकर शादी की थी। उस वक्त आमिर 21 तो रीना 19 साल के ही थे।
Credit: TOI
रीना के प्यार में आमिर बेशक ही बिल्कुल पागल थे, रीना उनकी पड़ोसी थीं और आमिर को लगता था कि वे रोज उनको निहारने खिड़की पर आती हैं। मगर ऐसा नहीं था।
Credit: TOI
रीना को आमिर ने खून से लिखा पत्र देकर प्रपोज किया था, जिसपर रीना ने उन्हें डांटकर मना कर दिया था।
Credit: TOI
रीना से रिजेक्ट होने के बाद आमिर ने सोच लिया था कि, उनका पहला प्यार अधूरा रह जाएगा। लेकिन एक दिन अचानक से मुलाकात होने पर रीना ने अपने प्यार का इजहार किया था।
Credit: TOI
तीन गवाहों के साथ आमिर और रीना ने कोर्ट में मात्र 10 रुपये के खर्च में शादी की थी। लेकिन आमिर के डेब्यू के लिए ये बात छिपानी पड़ी थी।
Credit: TOI
रीना आमिर के फैसले से रीना के परिवार वाले खुश नहीं थे। हालांकि आमिर के पिता ने बहू का भव्य स्वागत किया था।
Credit: TOI
दो बच्चों की मां से आमिर ने शादी के 16 साल बाद तलाक लिया था। और दो साल बाद ही किरण राव से शादी कर ली थी। हालांकि वो शादी भी 15 साल बाद 2021 में टूट गई।
Credit: TOI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स