Jan 18, 2024

लाडली बिटिया की शादी में आमिर ने खर्च ड़ाले करोड़ों, इंतजाम देख फटी रह जाएंगी आंखें

अवनि बागरोला

​आमिर की बेटी​

लाडली बिटिया आयरा की शादी आमिर खान ने बहुत ही शान और ठाठ-बाट के साथ संपन्न किया है।

Credit: Instagram

Weight Loss

​खूब किया खर्चा​

बेटी की खुशियों के लिए आमिर ने जमकर खर्चा किया है।

Credit: Instagram

IRCTC Valentine's PKG

​खास थी शादी​

​पहले आयरा नुपुर की शादी मुंबई के ताज में हुई थी, फिर बाकी फंक्शन्स उदयपुर में और अब एनएमएसीसी ग्राउंड पर शाही रिसेप्शन हुआ है।

Credit: Instagram

Good Morning Wishes

​नहीं छोड़ी कसर​

आयरा के कपड़ों से लेकर शादी का वैन्यू और मैन्यू तक बहुत ही गजब का था।

Credit: Instagram

You may also like

Arrange Marriage में पार्टनर चुनते समय न...
जींस-ड्रेस नहीं ऐसे कपड़े पहन सादगी की म...

​गजब था खाना​

रिपोर्ट्स के अनुसार आयरा की शादी का खाना बहुत ही लग्जरी और ठाठ बाट वाला था। जिसमें कई सारी क्यूजिन्स शामिल थीं।

Credit: Instagram

​इतनी तरह का खाना​

आयरा के रिसेप्शन में करीब 9 तरह की अलग अलग क्यूजिन्स थीं, और बहुत सी नई डिशेज भी थीं। जिन्हें खाकर महमान उंगलियां चाटते रह गए थे।

Credit: Instagram

​ऐसे थे इंतजाम​

गेस्ट्स के लिए आमिर ने महाराष्ट्रियन से लेकर गुजराती, लखनवी जैसी बहुत सी डिशेज रखवाई थी।

Credit: Instagram

​खुद देखें इंतजाम​

आमिर अपने दोनों बेटों के साथ रिसेप्शन पर सबसे पहले पहुंचे थे। बेशक ही पिता अपनी बेटी ��े लिए क्या कुछ नहीं करता है। और यही आमिर और आय़रा के रिश्ते की मजबूती बताता है।

Credit: Instagram

​लिया ये गिफ्ट​

आयरा की शादी में नो गिफ्ट पॉलिसी थी, कपल के लिए सबका आशीर्वाद ही बेस्ट तोहफा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Arrange Marriage में पार्टनर चुनते समय न करें ये 1 गलती, जिंदगीभर होगा पछतावा

ऐसी और स्टोरीज देखें