ऐसे ही नहीं चलता रणबीर और विराट का सिक्का, लुक्स पर यहां बहाते हैं लाखों रुपया

Apr 10, 2024

अवनि बागरोला

विराट कोहली के हेयरड्रेसर

विराट कोहली की हेयरस्टाइल इन दिनों खूब सुर्खियों में है। विराट ने सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट से लाखों खर्च कर ऐसा हेयरस्टाइल बनाया है।

Credit: Instagram

फेमस हेयर स्टाइलिस्ट

सेलिब्रिटी आलिम हकीम क्रिकेटर्स तो बॉलीवुड हीरोज के बाल काटते हैं। आलिम की फीस लाखों में होने का दावा है।

Credit: Instagram

रणबीर कपूर

आलिम हकीम ने ही रणबीर कपूर का एनिमल वाला हेयर लुक स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

रजनीकांत

आलिम हकीम ने जेलर फिल्म के लिए रजनीकांत के भी बाल स्टाइल किए थे। सिंपल हेयरकट के लिए भी आलिम लाखों लेते हैं। बेशक रजनी सर के लुक के लिए भी उनकी फीस काफी रही होगी।

Credit: Instagram

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर का वायरल कबीर सिंह लुक और मैसी हेयर वाला लुक आलिम ने ही स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

विक्की कौशल

विक्की कौशल का सैम बहादुर अवतार भी आलिम का ही काम है।

Credit: Instagram

बॉबी देओल

एनिमल में न केवल रणबीर को बल्कि बॉबी को भी आलिम ने ही स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

प्रभास

बॉलीवुड के साथ साथ आलिम ने साउथ सितारों के साथ भी काम किया है। प्रभास का बाहूबली लुक भी उन्ही ने स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

धोनी

विराट रणबीर ही नहीं बल्कि धोनी भी लाखों देकर आलिम से अपने बाल कटवाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शोहरत के घोड़े पर सवार होकर आएगी सफलता, रट लें स्टीव जॉब्स की ये 8 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें