9 लाख की पेन और 3.4 करोड़ की घड़ी, शहंशाह वाले हैं जया-अमिताभ बच्चन के शौक

कुलदीप राघव

May 6, 2023

सदी के महानायक

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। उनकी अदाकारी जबरदस्त है और 80 साल की उम्र में भी वह पर्दे पर सक्रिय हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

चर्चा में रहते हैं अमिताभ-जया

महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अक्सर चर्चा में रहते हैं और आज हम उनके लग्जरी शौक की चर्चा करेंगे।

Credit: BCCL/Social-Media

शादी के 50 साल

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 50 साल के लगभग हो चुके हैं। दोनों ने 3 जून 1973 को शादी की थी।

Credit: BCCL/Social-Media

9 लाख का पेन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन के पास 9 लाख रुपये की कीमत का पेन है।

Credit: BCCL/Social-Media

करोड़ों की घड़ी

वहीं एक दूसरी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पास 3.4 करोड़ रुपये कीमत की घड़ी है।

Credit: BCCL/Social-Media

जया के महंगे शौक

अमिताभ ही नहीं, जया बच्चन के पास भी 51 लाख रुपये तक की घड़ियों का कलेक्शन है।

Credit: BCCL/Social-Media

ज्वैलरी

दोनों के पास ज्वैलरी की बात करें तो दोनों के पास 62 करोड़ रुपये कीमत की ज्वैलरी है।

Credit: BCCL/Social-Media

12 से अधिक गाड़ियां

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अमिताभ बच्चन के पास 12 से अधिक गाड़ियां हैं जिनकी कीमत 14 करोड़ के आसपास है।

Credit: BCCL/Social-Media

कार कलेक्शन

अमिताभ बच्चन के कलेक्शन में पोर्श, रेंज रोवर, मर्सिडीज शामिल हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2023 के साड़ी ट्रेंड्स, चकाचक लुक के लिए करें ट्राई​

ऐसी और स्टोरीज देखें