Apr 5, 2024

कांजीवरम से बनारसी तक, 9 दिन की नवरात्रि के लिए परफेक्ट है कंगना की ये रंग-बिरंगी साड़ियां

Srishti

चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप इस बार नवरात्रि में साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की कुछ खूबसूरत साड़ियां लेकर आए हैं।

Credit: instagram

येलो सिल्क साड़ी

नवरात्र के पहले दिन आप कंगना रनौत की तरह की ऐसी पीली साड़ी पहन सकती हैं। ये प्योर सिल्क की साड़ी पहनने के बाद बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देती है।

Credit: instagram

Face Pack For Summers

ग्रे शिफॉन साड़ी

नवरात्र के दूसरे दिन के लिए कंगना की ये ग्रे कलर की शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इसे पहनकर आप सबसे अलग और खूबसूरत लगेंगी।

Credit: instagram

ब्लू साड़ी

अगर आप साउथ इंडियन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो कंगना के इस स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस की ये ब्लू साड़ी नवरात्र में एक अच्छा ऑप्शन है।

Credit: instagram

मुलेठी की चाय के फायदे

​कांजीवरम साड़ी​

कांजीवरम साड़ी भी पहनने पर बेहद सुंदर लगती है। नवरात्रि में इसे पहनकर तो आपके चेहरे की चमक ही बढ़ जाएगी।

Credit: instagram

कॉटन ग्रीन साड़ी

सिंपल सी कॉटन साड़ी में अगर गॉर्जियस दिखना है तो कंगना रनौत का ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है।

Credit: instagram

लाइट पिंक साड़ी

इस तरह की साड़ियां नई-नवेली दुल्हन पर खूब जचती है। नवरात्रि में किसी भी दिन ऐसी साड़ी पहनकर आप अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

Credit: instagram

बांधनी साड़ी

कंगना ने यहां ऑरेंज येलो बांधनी साड़ी पहनी हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में नेकपीस और बालों में बन और गजरा कैरी किया है।

Credit: instagram

चंदेरी साड़ी

इस तस्वीर में कंगना ने चंदेरी की साड़ी पहन रखी है। ऐसी साड़ियां आप पर भी खूब जचेंगी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सफलता के शिखर पर ले जाएंगी 81 के अमिताभ की ये 8 सीख

Find out More