Oct 18, 2023

National Awards में आलिया की साड़ी से सब हैरान क्यों, कृति सेनन ने दिखाया सीता लुक

रितु राज

69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा', आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया गया।

Credit: Instagram

आलिया-कृति के लुक की चर्चा

अवॉर्ड समारोह से ज्यादा आलिया और कृति के लुक की चर्चा हो रही है।

Credit: Instagram

शादी वाली साड़ी

दरअसल नेशनल फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड लेने के लिए आलिया अपनी शादी वाली साड़ी पहन कर पहुंची थीं।

Credit: Instagram

सब्यसाची द्वारा की गई थी डिजाइन

आलिया की इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है। इसकी खासियत ये है कि इसपर सोने की कढ़ाई के साथ एक स्कैलप्ड ऑफ-व्हाइट कलर की है।

Credit: Instagram

कंप्लीट लुक

आलिया ने मिनिमम ज्वेलरी और बालों में फूल लगाकर अपने इस लुक को कंप्लीट किया था।

Credit: Instagram

कृति सेनन

वहीं कृति सेनन ने भी अपने लुक से धमाल मचा दिया। एक्ट्रेस क्रीम और गोल्ड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Credit: Instagram

बालों में फूल

बालों में फूल लगाकर कृति ने अपने लुक को निखारा था।

Credit: Instagram

पति रणबीर संग पहुंची थी आलिया

आलिया राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​एकदम क्यूट हैं इन क्रिकेटर्स की बेटियों के नाम, देखें बेबी गर्ल्स के यूनीक Names

Find out More