Jan 6, 2024

PPC 2024: पीएम मोदी की पेरेंट्स को सलाह, बच्चों की अपनी राह खुद चुनने दें

Srishti

​परीक्षा पे चर्चा का पंजीकरण ​

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से परीक्षा पे चर्चा (PPC 2024) कार्यक्रम के सातवें संस्करण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से जारी है। अब तक इस कार्यक्रम के लिए एक करोड़ से अधिक छात्र, अभिभावक, शिक्षक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

Credit: instagram

कबतक कर सकतें हैं पंजीकरण

वहीं, परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोग 12 जनवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

Credit: instagram

पेरेंट्स को सलाह

पिछले साल भी जब ये कार्यक्रम हुआ तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरेंट्स को बच्चों की परीक्षा और उनसे कैसे डील करें, इसके जुड़े कई तरह के सुझाव दिए थे।

Credit: instagram

विटामिन डी की कमी

उम्मीद का बोझ

पेरेंट्स को अपने सोशल स्टेटस के लिए बच्चों से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इससे उनपर दबाव बनता है।

Credit: instagram

निराश न हों

पेरेंट्स को निराश नहीं होना चाहिए। अगर आपके बच्चे का परीक्षा में नंबर कम आता है तो आपको इसके लिए खुद को नीचा नहीं समझना है।

Credit: instagram

पाबंदी न लगाएं

बच्चों पर कभी भी रोक/ पाबंदी लगाने की कोशिश न करें।

Credit: instagram

बच्चों की आजादी

बच्चों की अपनी राह खुद चुनने दें।

Credit: instagram

सपनों की उड़ान

पेरेंट्स को अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि वो उड़ने के लिए बने हैं। उनके सपनों को उड़ान दें। सपोर्ट करें।

Credit: instagram

व्यवहार में बदलाव

परीक्षा से पहले अगर आपके बच्चे के व्यवहार में कोई बदलाव आता है तो उसपर ध्यान दें ।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: आखिर क्या खाते हैं UPSC टॉपर्स? सीक्रेट जान लिया तो आपकी भी होगी बल्ले-बल्ले

Find out More