May 28, 2023

7 दिन में बनाएं 6 Pack ABS, नोट करें 8 मिनट की ये एक्सरसाइज

Aditya Singh

6 पैक एब्स का क्रेज

इन दिनों युवाओं में 6 पैक एब्स का क्रेज काफी देखा जा रहा है। हर युवा 16 का डोला 46 की छाती के साथ 6 पैक एब्स की चाहत रखता है।

Credit: istock

8 मिनट की ये एक्सरसाइज

ऐसे में यहां हम आपके लिए 8 मिनट की 4 से 5 ऐसी एक्सरसाइज लेकर आए हैं, जिसकी मदद से हफ्तेभर में आपका ये सपना साकार हो जाएगा।

Credit: istock

जिम की नहीं कोई जरूरत

इसके लिए आपको जिम जाकर पर्सनल ट्रेनर रखने या फीस देने की जरूपत नहीं है। आप ये एक्सरसाइज घर पर ही कर सकते हैं।

Credit: istock

रनिंग

एक्सरसाइज की शुरुआत रनिंग से करें। 1 से दो मिनट रनिंग करें।

Credit: istock

प्लैंक्स

प्लैंक्स एब्स बनाने के लिए सबसे कारगार वर्कआउट है, ये आपके बैली फैट को कम करने के साथ मसल्स को मजबूत बनाती है।

Credit: istock

​क्रंचेस​

क्रंचेस आपके पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के साथ शेप देता है। इसके लिए आपको कम से कम 25-25 के 4 सेट क्रंचेस करना है।

Credit: istock

​रिवर्स क्रंचेस​

रिवर्स क्रंचेस पेट के साइड फैन को कम करता है। ऐसे में 25-25 के 4 सेच रिवर्स क्रंचेस लगाएं।

Credit: istock

साइड प्लैंक

साइड प्लैंक एब्स बनाने के साथ आपकी पूरी बॉडी को मस्कुलर शेप देता है। इसके लिए 20-20 के चार सेट साइड प्लैंक करें।

Credit: istock

​डाइट करें फॉलो​

ध्यान रहे इस एक्सरसाइज के साथ आपको डाइट भी फॉलो करना है। बिना डाइट के 6 पैक एब्स संभव नहीं है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुत्तों के लिए स्वीमिंग पूल, कैंटीन की सुविधा, रेडी है Dog Park

ऐसी और स्टोरीज देखें