Jan 5, 2024

जानिए 12वीं फेल की असली श्रद्धा जोशी को, IRS ऑफिसर की प्रेरक कहानी

Srishti

12वीं फेल

IPS ऑफिसर मनोज शर्मा और IRS ऑफिसर श्रद्धा जोशी की प्रेम कहानी को विधु विनोद चोपड़ा ने बड़ी खूबसूरती से फिल्म 12वीं फेल में दिखाया है।

Credit: instagram

आईआरएस ऑफिसर

ऑफिसर मनोज शर्मा की जिंदगी से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन आज हम आपको रियल लाइफ श्रद्धा जोशी से मिलवाते हैं, जो न सिर्फ एक IRS अधिकारी, बल्कि अपने पति मनोज की ताकत भी बनी हैं।

Credit: instagram

डॉक्टर बनाना चाहते थे पेरेंट्स

IRS ऑफिसर श्रद्धा जोशी ने स्कूली शिक्षा उत्तराखंड के अल्मोडा से पूरी की थी। उनके पेरेंट्स तो उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन श्रद्धा सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली आ गईं।

Credit: instagram

कब हुई मुलाकात

दिल्ली में ही UPSC की तैयारी के दौरान एक कोचिंग सेंटर में श्रद्धा की मुलाकात मनोज शर्मा से हुई थी।

Credit: instagram

टीचर का सुझाव

श्रद्धा जोशी के एक टीचर ने तब उन्हें हिंदी विषय को समझने के लिए मनोज शर्मा की मदद लेने का सुझाव दिया था।

Credit: instagram

UPSC Prelims

श्रद्धा जोशी को जब इस बात की जानकारी हुई कि मनोज ने बिना किसी कोचिंग के ही UPSC Prelims की परीक्षा को पास कर लिया है, तो वो खूब प्रभावित हुईं।

Credit: instagram

करियर की शुरुआत

श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर के तौर पर की थी, वहीं बाद में उन्हें सफलता मिलती गई और वो उत्तराखंड सरकार की सेवा की।

Credit: instagram

श्रद्धा जोशी की पोस्टिंग

साल 2018 में श्रद्धा ने महिला आर्थिक विकास निगम में प्रबंध निदेशक की भूमिका निभाई। फिलहाल वो महाराष्ट्र के पर्यटन विभाग से जुड़ी हैं।

Credit: instagram

UPSC रैंक

बता दें कि IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी को UPSC की परीक्षा में 12वां स्थान मिला था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: पति चुनते वक्त लड़कियां खुल्लम खुल्ला पूछे बस ये एक सवाल, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने दी सलाह

Find out More