Oct 4, 2022

नवरात्रि में CM योगी की देवी भक्ति

Medha Chawla

कन्याओं के पैर पखार की मातृ शक्ति की आराधना

शारदीय नवरात्र की नवमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधि-विधान से कन्या पूजन किया।

Credit: Times Now Digital

​मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक होती हैं नौ कुंवारी कन्या

नौ कुंवारी कन्याओं के सीएम ने पांव पखारे, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

Credit: Times Now Digital

मुख्यमंत्री ने बटुक पूजन भी किया

CM का सानिध्य पाने को बालिकाओं-बटुकों का उत्साह देखते बन रहा था। योगी ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

Credit: Times Now Digital

नवमी को लेकर क्या बोले योगी?

यूपी सीएम ने कहा कि नवमी कन्या पूजन का केवल धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजन नहीं है बल्कि भौतिक जीवन में भी इसकी महत्ता और प्रासंगिकता है।

Credit: Times Now Digital

और क्या बोले यूपी के मुख्यमंत्री?

"वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जन्म से जुड़ी है तो शारदीय नवरात्र में नवमी के बाद दशमी की तिथि श्रीराम के विजयोत्सव से।"

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: दुश्मन की रूह कंपाने वाला LCH, रडार को भी देगा चकमा