Oct 4, 2022
शारदीय नवरात्र की नवमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधि-विधान से कन्या पूजन किया।
Credit: Times Now Digital
नौ कुंवारी कन्याओं के सीएम ने पांव पखारे, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
Credit: Times Now Digital
CM का सानिध्य पाने को बालिकाओं-बटुकों का उत्साह देखते बन रहा था। योगी ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।
Credit: Times Now Digital
यूपी सीएम ने कहा कि नवमी कन्या पूजन का केवल धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजन नहीं है बल्कि भौतिक जीवन में भी इसकी महत्ता और प्रासंगिकता है।
Credit: Times Now Digital
"वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जन्म से जुड़ी है तो शारदीय नवरात्र में नवमी के बाद दशमी की तिथि श्रीराम के विजयोत्सव से।"
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More