Jun 5, 2023

​सदन में तब छलक आए थे योगी के आंसू, अब माफिया को सिखा रहे सबक

अभिषेक गुप्ता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल 51 बरस के हो गए हैं।

Credit: IANS

पांच जून 1952 को उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गड़वाल क्षेत्र में हुआ था।

Credit: IANS

बीजेपी के हार्डकोर हिंदू नेता से पहले उनकी एक सन्यांसी और महंत की पहचान है।

Credit: IANS

उनका असल नाम अजय मोहन बिष्ट था, मगर बाद में उन्हें योगी आदित्यनाथ नाम मिला।

Credit: IANS

भले ही वह सीएम हों और यूपी में उनके नेतृत्व में कानून का राज हो, मगर पहले ऐसा नहीं था।

Credit: IANS

साल 2007 में संसद के निचले सदन लोकसभा में उनके आंसू छलक आए थे।

Credit: IANS

फूट-फूट कर रोते हुए उन्होंने कहा था- मुझे राजनीतिक पूर्वाग्रह का शिकार बनाया गया।

Credit: IANS

हालांकि, बाद में समय बदला और वह दौर भी आया जब यूपी की सीएम गद्दी उन्होंने संभाली।

Credit: IANS

योगी के कार्यकाल में गैंगस्टर, माफिया और अपराधी उनकी कार्यशैली से थर-थर कांपने लगे।

Credit: IANS

यूपी ही नहीं बल्कि समूचे देश में योगी हिंदू ह्रदय सम्राट की छवि और पहचान बना चुके हैं।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: RapidX Train: दिल्ली से मेरठ तक रैपिड ट्रेन का इतना होगा किराया?

ऐसी और स्टोरीज देखें