​दुनिया की सबसे महंगी 'चाय', सिर्फ चांदनी रात में तोड़ी जाती है इसकी पत्ती ​

प्रांजुल श्रीवास्तव

Sep 8, 2023

भारत में चाय के लाखों दीवाने हैं। आलम यह है कि चाय पीने के लिए लोग लाखों खर्च कर देते हैं।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में पता है? जो सिर्फ दार्जिलिंग में उगाई जाती है।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

चलिए हम बताते हैं...दुनिया की सबसे महंगी चायों में से एक 'सिल्वर टिप्स इम्पीरियल चाय' है।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

यह बहुत ही दुर्लभ चाय है, जिसे सालभर में सिर्फ चार से पांच बार ही पौधों से तोड़ा जाता है।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

यह चाय इतनी खास है कि इसकी तुड़ाई के लिए पूर्णमासी की रात का इंतजार किया जाता है।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

इस चाय को सिर्फ मकाईबाड़ी चाय बागान से ताल्लुक रखने वाले लोग ही तोड़ते हैं।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

ये लोग हाथों में मशल लेकर चाय के बगानों में इसकी कलियां चुनने जाते हैं।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

रात में ही इसे पैक कर दिया जाता है। सूरज की रोशनी पड़ते ही इसकी खूशबू गायब हो जाती है।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

कहा जाता है कि ब्रिटिश राजघराना इस चाय का दीवाना है। चाय की कीमत लाखों में है।

Credit: Social-Media/-makaibariorganictea

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महात्मा गांधी आखिर क्यों पहनते थे धोती? जान लीजिए वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें