Jul 13, 2023

भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा घर, अंबानी का 'Antilia' भी फीका!

Ravi Vaish

​भारत का सबसे बड़ा निजी आवास​

वडोदरा स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस देश का सबसे बड़ा निजी आवास है

Credit: Facebook

​बकिंघम पैलेस की तरह एक महल​

यह घर भी इंग्लैंड के राजनिवास बकिंघम पैलेस की तरह एक महल ही है

Credit: Facebook

​पैलेस के मालिक समरजीत गायकवाड़​

पैलेस के मालिक समरजीत गायकवाड़ हैं, लेकिन इस महल के एक हिस्से का इस्तेमाल टूरिस्ट प्लेस के रूप में भी होता है

Credit: Facebook

​सबसे महंगा निजी आवास​

मुकेश अंबानी का एंटीलिया सबसे महंगा निजी आवास है

Credit: Facebook

​भारत का सबसे बड़ा निजी आवास​

भारत के सबसे बड़े निजी आवास का सम्मान शाही 'लक्ष्मी विलास पैलेस' को जाता है,

Credit: Facebook

​लक्ष्मी विलास पैलेस काफी बड़ा​

लक्ष्मी विलास पैलेस को लेकर कहा जाता है कि इसमें एक छोटा सा शहर भी बस सकता है, यहां 170 कमरे है

Credit: Facebook

​महल में क्रिकेट ग्राउंड​

इस महल में क्रिकेट ग्राउंड है, यही नहीं यहां स्विमिंग पूल, जिम और गोल्फ कोर्स और क्लब हाउस भी है

Credit: Facebook

​देखने की लगती है टिकट​

लक्ष्मी विलास पैलेस में फोटोज खींचना मना है, ये एक निजी महल है, जिकी खूबसूरती देखने के लिए टिकट लगती है

Credit: Facebook

​​कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई है​

यहां 'प्रेम रोग', 'दिल ही तो है', 'ग्रैंड मस्ती' और 'सरदार गब्बर सिंह' जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है​

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: एक बार नहीं 3 बार में बनी थी कुतुब मीनार, कई लोगों की ले चुकी है जान